Advertisement
पुलिस ने बस को किया जब्त
रजौली. थाना क्षेत्र के चरित्रकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर वाहनों की जांच के दौरान शराब के साथ बस को जप्त करते हुए,उसके चालक व कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है. यह जानकारी उत्पाद विभाग के एसआई श्याम टुडू ने दिया.उन्होंने बताया कि मंगलवार को शराबबंदी को लेकर छोटी व बड़ी यात्री वाहनों की […]
रजौली. थाना क्षेत्र के चरित्रकोली पंचायत अंतर्गत समेकित जांच चौकी पर वाहनों की जांच के दौरान शराब के साथ बस को जप्त करते हुए,उसके चालक व कंडक्टर को गिरफ्तार किया गया है.
यह जानकारी उत्पाद विभाग के एसआई श्याम टुडू ने दिया.उन्होंने बताया कि मंगलवार को शराबबंदी को लेकर छोटी व बड़ी यात्री वाहनों की जांच किया जा रहा था.जांच के दौरान बोल बम नामक बस डब्लू बी 76 ए 5217 से 750 एमएल रॉयल स्टेज का 30 बोतल व 196 फीस बैग पाइपर का टेट्रा पैक और 355 पीस 600 एमएल का ज्योय एल दादा कंपनी का देसी शराब बरामद हुई.बरामद की गई शराब सभी बंगाल निर्मित है.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान शराब के साथ किसी यात्री की पहचान नहीं हो सका जिसके कारण बस के चालाक नालंदा जिले के चंडी गांव निवासी शुक्र पासवान का पुत्र राजाराम पासवान व कंडेक्टर लहरी थाना के भैसासुर निवासी विद्यानंद यादव का पुत्र अरविंद यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.उन्होंने बताया कि बस जब्ती के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है.गिरफ्तार चालक व कंडक्टर को जेल भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement