रोह : प्रखंड के कुंज पंचायत स्थित उपस्वास्थ्य केंद्र के हमेशा बंद रहने के कारण लोगों को इलाज कराने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मजबूरी में निजी क्लिनिकों का सहारा लेना पड़ता है. जानकारी के अनुसार, कुंज उपस्वास्थ्य केंद्र महीने में एक या दो दिन खुलता है.
लेकिन, ग्रामीणों को भी इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है. इस उपकेंद्र में पदस्थापित एएनएम घंटे दो घंटे के लिए माह में एक या दो दिन खुलता है. इस उप स्वास्थ्य केंद्र में दो स्वास्थ्य कर्मचारी हैं.