सिरदला : पदमौल-बिजु बिगहा पथ पर लौंद बाजार में बराबर जाम लगने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक दिक्कत रविवार को होता है. स्थिति यह हो जाती है कि अगर एक गाड़ी बाजार में प्रवेश कर जाय तो सामने से आने वाली गाड़ी को कम से कम आधा घंटा इंतजार करना पड़ता है.
इसके कारण अक्सर गाड़ी वालों में तू-तू, मैं-मैं होती रहती है. सड़क की चौड़ाई कम होने के बावजूद दोनों किनारों पर सब्जी विक्रेता, मछली विक्रेता, ठेलावाले व अन्य सामग्री बेचने वालों का जमघट लगा रहता है. अगर इस जाम में कोई मरीज फंस गया तो उसका बुरा हाल हो जाता है.
इसी होकर पीएचसी सिरदला, नवादा, पटना व अन्य स्थानों पर लोग मरीजों को लेकर जाते हैं. हर साल बाजार की बंदोबस्ती होने के बावजूद इस समस्या का स्थायी निदान नहीं निकाला जा रहा है. जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार के उपसचिव डॉ छेदी राम के ज्ञांपाक 333, दिनांक 14/07/1994 के आदेशानुसार प्लॉट 1488 पर दैनिक सब्जी हॉट लगाने व वसूली करने का निर्देश सीओ को दिया गया है. इसके बाद भी स्थिति में कोई बदलाव नहीं आया है.