मिशन गुणवत्ता को सफल बनाने पर हुई चर्चा
नवादा : बच्चों में क्लास (वर्ग) के अनुरूप जानकारी हो, यही मिशन गुणवत्ता के दूसरे चरण का उद्देश्य है. ये बातें सर्व शिक्षा अभियान के डीपीओ बालेश्वर प्रसाद यादव ने बुधवार को समीक्षा सह प्रशिक्षक बैठक में कहीं. बुधवार को शहर के टीचर ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में सीआरसी समन्वयक, बीआरसी समन्वयक व बीइओ आदि के साथ अनुमंडलवार हुई बैठक में मिशन गुणवत्ता पर चर्चा की गयी. समीक्षा सह प्रशिक्षण बैठक में सबसे पहले रजाैली अनुमंडल के सीआरसीसी, बीआरसीसी व बीइओ की बैठक हुई.
सभी मिल कर करें काम
डीइओ सैयद एहतेशाम हुसैन ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन दिलाने के लिए सभी को मिल कर काम करना होगा. लगातार अनुश्रवण व आवर्ती प्रशिक्षणों के माध्यम से शिक्षकों को ट्रेंड करने की जरूरत है. टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के प्राचार्य सीताराम ठाकुर ने कहा कि सभी समन्वयकों को माह में 20 दिन स्कूलों का अनुश्रवण करना है.
विद्यालय जांच के समय शिक्षकों के पठन-पाठन से संबंधित समस्याओं का भी समाधान करने का निर्देश सीआरसीसी को दिया गया. बैठक में कहा गया कि सीआरसीसी या प्रधानाध्यापक एक ही पद पर एक व्यक्ति काम कर सकता है. ऐसी स्थिति में एक पद छोड़े.
प्रत्येक माह के अंत में 29 व 30 तारीख को सीआरसीसी व बीआरसीसी की बैठक होगी. इसके बाद माह में एक बार संकुल समन्वयक शिक्षकों के साथ बैठक कर पठन-पाठन में आने वाली समस्याओं पर चर्चा करेंगे. बैठक में प्रशिक्षण प्रभारी जगदीश राम सहित सभी सीआरसीसी, बीआरसीसी व बीइओ मौजूद थे.