नवादा : नगर थाने के बुधौल गांव में बिजली का पोल गिरने से आपूर्ति प्रभावित हो गयी है. बताया जाता है कि बुधवार की रात एक ट्रैक्टर ने बिजली के पोल में धक्का मार दिया, जिससे पोल टूट कर गिर गया.
गांव के लोगों ने बताया कि इन क्षेत्रों में लगे बिजली के तार काफी जजर्र हो गये हैं. आये दिन टूटते रहते हैं. पोल भी पुराना लगा है. इसके कारण अक्सर ऐसी घटनाएं होते रहती है. गांववालों ने विभाग से शीघ्र मरम्मत की मांग की है.