Advertisement
चालकों ने डीएचएस ऑफिस में लगाया ताला, दिया धरना
मांगों की पूर्ति के लिए एंबुलेंस चालक व ईएमटी कर रहे आंदोलन ठीक से नहीं हो रही वाहनों की देखरेख नवादा : 102 एंबुलेंस का संचालन एजेंसी द्वारा नहीं किये जाने, एंबुलेंस के चालक व इ एमटी को नियुक्ति पत्र देने तथा मानदेय का भुगतान सही समय पर करने की मांग को लेकर चालक संघ […]
मांगों की पूर्ति के लिए एंबुलेंस चालक व ईएमटी कर रहे आंदोलन
ठीक से नहीं हो रही वाहनों की देखरेख
नवादा : 102 एंबुलेंस का संचालन एजेंसी द्वारा नहीं किये जाने, एंबुलेंस के चालक व इ एमटी को नियुक्ति पत्र देने तथा मानदेय का भुगतान सही समय पर करने की मांग को लेकर चालक संघ के नेतृत्व में सदर अस्पताल परिसर स्थित जिला स्वास्थ्य समिति ऑफिस (डीएचएस)के गेट पर ताला जड़ दिया गया.
इसके बाद सभी एंबुलेंस चालक व ईएमटी जिला स्वास्थ्य समिति के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गये. धरने पर बैठे चालक संघ के अध्यक्ष रामवृक्ष सिंह ने बताया कि पूर्व की एजेंसी आठ महीने का वेतन लेकर फरार हो चुकी है. इसके बाद एंबुलेंसों का संचालन जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा किया जाने लगा़ लोगों को समय पर वेतन भी मिलने लगा. एंबुलेंसों का परिचालन भी सही तरीके से हो रहा था.
लेकिन, पुनः एबुलेंस के संचालन की जिम्मेदारी एजेंसी को दे दी गयी है़ इसके बाद से एजेंसी अपनी जबावदेही से पीछे भाग गयी. उन्होंने कहा कि आज की तिथि में जिले के लगभग सभी एंबुलेंस रख-रखाव की कमी से गैरेज पहुंच गयी है. इसके कारण रोगियों को अस्पताल आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है़ एजेंसी से बात करने के बादकोई उचित जवाब नहीं मिलने के कारण लोगों को मजबूरन जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यालय में ताला जड़ना पड़ा है.
उन्होंने कहा कि अगर इससे भी उनकी समस्या का स्थायी निदान नहीं किया गया, तो लोग सड़क पर उतरने को बाध्य हो जायेंगे. हालांकि सिविल सर्जन ने समझाने का प्रयास भी किया. बावजूद कोई फायदा नहीं हुआ़ लोग अपनी मांगों को लेकर अड़े रहे. मौके पर चालक संघ के अध्यक्ष रामवृक्ष सिंह सहित जनार्दन प्रसाद, मुकेश कुमार, उत्तम कुमार, राहुल कुमार, दीपक पांडेय, केके मणी, वाल्मीकि प्रसाद, कमलेश कुमार, वरण कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
क्या कहते हैं अफसर
सरकार की ओर से एंबुलेंस संचालन की जिम्मेदारी एजेंसी को सौंप दी यी है. धरने पर बैठे लोगों को एजेंसी के लोगों से बात करनी चाहिए. डीएचएस में तालाबंदी तथा धरना पर बैठना न्याय संगत नहीं है़ फिर भी अपने स्तर से उन्होंने सरकार तथा विभाग के वरीय पदाधिकारियों को पत्र लिख कर इस मामले में हस्ताक्षेप करने का आग्रह किया है़ इस मामले की जानकारी डीएम को भी दे दी गयी है. धरना पर बैठे एंबुलेंसचालकों व इएमटी को सरकार का निर्देश आने तक इंतजार करना चाहिए.
डाॅ श्रीनाथ प्रसाद, सिविल सर्जन सदर अस्पताल नवादा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement