नवादा : भदौनी मुहल्ला के फैजुलवाड़ी रोड के समीप अपराधियों के द्वारा रंगदारी नहीं देने पर तलवार से प्रहार कर घायल युवक ने इलाज के दौरान सदर अस्पताल में शुक्रवार की रात दम तोड़ दिया. इस मामले को लेकर स्थानीय नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया था. मृतक भदौनी निवासी मो मोईन कुरैसी का पुत्र मो राजा है.
मृतक का भाई मो महताब ने बताया कि शुक्रवार की रात मुहल्ला के ही मुन्ना कुरैसी अपने 10 साथियों के साथ लाठी डंडा तथा लोहे का रड से लैस होकर उसके घर पहुंचा तथा उसके भाई मो राजा को घर से बाहर निकालते हुए लाठी-डंडा तथा लोहे के रड व तलवार से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. पड़ोसियों के सहयोग से जख्मी भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया था. जहां उसकी मौत रात में ही इलाज के दौरान हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल कैंप के प्रभारी पुअनि दिनकर दयाल ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. बताया जाता है
कि राजा की पिटाई कर अपराधियों ने मुहल्ला के बगल में फेंक दिया था. परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी राजा को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं दूसरी ओर हत्या के आरोपित मुन्ना कुरैसी के परिजनों ने भी पुराने विवाद की बात को लेकर मृतक व उसके परिजनों द्वारा धमकी देने की बात कही है. यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है, जिसमें युवक की हत्या कर दी गयी.