Advertisement
स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट में 12 टीमें ले रहीं हिस्सा
इंटरनेट बाधित रहने पर सोशल मीडिया में आक्रोश निशाने पर जिला प्रशासन नवादा : इंटरनेट सेवा के लगातार बाधित रहने से सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश फूट रहा है. यह गुस्सा सीधे प्रशासन की विफलता की ओर इशारा करता है. कई लोगों ने अपनी तीखी टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सोशल मीडिया […]
इंटरनेट बाधित रहने पर सोशल मीडिया में आक्रोश
निशाने पर जिला प्रशासन
नवादा : इंटरनेट सेवा के लगातार बाधित रहने से सोशल मीडिया पर लोगों का आक्रोश फूट रहा है. यह गुस्सा सीधे प्रशासन की विफलता की ओर इशारा करता है. कई लोगों ने अपनी तीखी टिप्पणी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर फेसबुक यूजर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया डाल रहे हैं. हालांकि इससे भी खराब स्थिति वाट्सएप यूजर की है.
बताया जाता है कि पिछले 28 सितंबर से ही जिले में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है. डीएम कौशल कुमार ने मीडिया वालों से 30 सितंबर तक इसे लागू रहने की बात कही थी. 30 सितंबर को इसे पुन: दो दिनों के लिये बढ़ा दिया गया. मंगलवार की सुबह इंटरनेट सेवा को बहाल की गयी, पर संभवत: इसके साथ ही कई अफवाहें और भड़काऊ पोस्ट व फोटो आने जाने लगे. लिहाजा चार अक्तूबर तक के लिए इसे फिर बंद कर दिया गया. ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया के यूजर खुलकर सामने आ गये.
यह बात इसी सोशल मीडिया के जरिये दूर तक जा पहुंची है कि आखिर नवादा में ऐसा क्या हो गया कि इंटरनेट सेवा को लगातार सात दिनों के लिये बंद कर दिया गया हो. लोगों का मानना है कि अगर स्थिति वाकई नियंत्रण योग्य नहीं हो, तो इसे मीडिया के सामने जिला प्रशासन को रखना चाहिए.
एक फेसबुक यूजर पंकज कुमार सिन्हा ने लिखा है दो दिन के लिए फिर से इंटरनेट सेवा बंद….. इस पोस्ट पर प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए लोगों ने जबरदस्त कमेंट किया है.
एक फेसबुक यूजर शशिभूषण ने लिखा है- यह नवादा के लॉ एंड ऑर्डर की पोल खोल रहा है. राजेश कुमार ने लिखा है-प्रशासन अपनी सफलता नेट को ही क्यों नहीं देता अपनी पीठ क्यों थपथपा रहा है. राहुल नाम के एक यूजर ने प्रशासन को असमर्थ बताया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement