27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयंती पर याद किये गये बापू व लाल बहादुर शास्त्री

बाल विवाह व दहेज प्रथा रोकने की ली शपथ नवादा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जिला जदयू कार्यालय में समारोह का आयोजन कर बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर दहेज प्रथा और बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए कार्यकर्ताओं ने शपथ भी ली. इसकी अध्यक्षता […]

बाल विवाह व दहेज प्रथा रोकने की ली शपथ
नवादा : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर जिला जदयू कार्यालय में समारोह का आयोजन कर बापू के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आह्वान पर दहेज प्रथा और बाल विवाह पर रोक लगाने के लिए कार्यकर्ताओं ने शपथ भी ली. इसकी अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रदीप कुमार ने की. एमएलसी सलमान रागीव मुन्ना ने बाल विवाह और दहेज प्रथा के प्रति मुख्यमंत्री ने जो अभियान बापू के जयंती पर शुरू किया है उसे निष्ठा पूर्वक निर्वहन कर समाज को इस कलंक रूपी कुप्रथा से मुक्ति दिलाना है.
जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक प्रदीप कुमार ने कहा कि अशिक्षा और गरीबी के चलते लोग इस दलदल में धंसते चले जा रहे हैं. वैसे दहेज प्रथा को हर वर्ग समुदाय के लिए परंपरा सा बना दिया गया है, जिसे समाप्त करना हमारा कर्तव्य है. कार्यकर्ताओं ने शपथ के दौरान बाल विवाह और दहेज लेने वालों के यहां सम्मिलित नहीं होने का भी वचन दिया.
मौके पर कमलेश कुशवाहा, विनय यादव, रंजीत कुमार, चुन्नु सिंह, मंजुर आलम, कुलदीप यादव, संजय साव, संजय यादव, जयशंकर चंद्रवंशी, जीवन लाल चंद्रवंशी, रामधनी कुशवाहा, जयनंदन यादव, दिनेश कुमार यादव, अवधेश कुशवाहा, अरूण रंजन, मुकेश विद्यार्थी, सत्येंद्र कुशवाहा तथा सीताराम प्रसाद सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें