कौआकोल : गांधी जयंती के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न वार्डों में बीडीओ बिंदू कुमार की देखरेख में 15000 लोगों को बाल विवाह व दहेज प्रथा के विरुद्ध शपथ दिलायी गयी़ लोगों ने बाल विवाह नहीं करने व दहेज नहीं लेने व देने की शपथ ली़ लोगों ने कहा कि बाल विवाह व दहेज से नाता तोड़ कर बेटियों को खुशहाल जीवन दें.
ओखरिया इंटर विद्यालय में प्रभारी प्राचार्य अनंत कुमार, पांडेयगंगौट के वारसी कॉलेज में प्राचार्य विपिन सिन्हा, कृषि विज्ञान केंद्र में समन्वयक कल्पना सिन्हा, सर्वोदय आश्रम में अरविंद कुमार सिंह, नावाडीह मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक अनूप यादव, बिंदीचक उत्क्रमित मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीव कुमार, जदयू कार्यालय में अध्यक्ष विमला देवी की अध्यक्षता में लोगों को शपथ दिलायी गयी़
वहीं दूसरी ओर स्वच्छता अभियान के तहत कौआकोल प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ बिंदू कुमार, सीओ सुनील कुमार, मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी रामेश्वर पाठक, शिक्षक जय प्रकाश मेहता, मुकेश कुमार, दिनेश कुमार आदि ने झाड़ू लगा कर लोगों से स्वच्छ रहने और स्वच्छ रखने की अपील की.
वहीं भाजपा पूर्वी मंडल के अध्यक्ष अमित कुमार, पश्चिमी मंडल के अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर स्वच्छ्ता अभियान चलाया़ जबकि प्रखंड की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, आवास सहायक एवं वार्ड सदस्यों की उपस्थिति में आमसभा की गयी.