Advertisement
फुटेज मिलने पर भी अपराधियों को नहीं पकड़ पा रही पुलिस
18 सितंबर को सर्राफा व्यवसायी नरेश को मारी गयी थी गोली नरेश के अंतिम संस्कार में उमड़े लोग नवादा : पिछले दिनों 18 सितंबर को नगर की फल गली मुहल्ले में आरपी ज्वेलर्स के संचालक नरेश कुमार को पांच की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा गोली मार कर घायल कर दी गयी थी. लूट की […]
18 सितंबर को सर्राफा व्यवसायी नरेश को मारी गयी थी गोली
नरेश के अंतिम संस्कार में उमड़े लोग
नवादा : पिछले दिनों 18 सितंबर को नगर की फल गली मुहल्ले में आरपी ज्वेलर्स के संचालक नरेश कुमार को पांच की संख्या में रहे अपराधियों द्वारा गोली मार कर घायल कर दी गयी थी.
लूट की नीयत से आये अपराधियों की गोलियों का शिकार हुए जेवर व्यवसायी नरेश कुमार की मौत मंगलवार को पटना में इलाज के दौरान हो गयी़ उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव में बुधवार को किया गया.
नरेश झारखंड के कोडरमा जिले के बासोडीह स्थित बंसवाड़ा गांव के रहनेवाले थे. बुधवार को उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जिले भर के सर्राफा व्यवसायी जुटे. इस दौरान सर्राफा व्यवसायियों ने बुधवार को अपने प्रतिष्ठानों को बंद रखा़ जिला स्वर्णकार संघ द्वारा शोक संवेदना प्रकट की गयी.
शव पहुंचते ही गांव में पसरा सन्नाटा
नरेश की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर दिया है. विधवा मां का प्यारा व परिवार का सबसे छोटे बेटे होने के नाते जिम्मेदारियां सबसे थीं. इसीलिए, बड़े भाई अजय उनको अपने साथ नवादा में रखते थे़ गांव में तीन बड़े भाई जेवर और कपड़ा का कारोबार किया करते थे. उन सभी की देखरेख नरेश ही करते थे़ घटना से पूरा परिवार टूट गया है.
पूरे परिवार का दायित्व और लेनदेन का जिम्मा रखनेवाले नरेश की मौत से उसकी मां को सबसे ज्यादा सदमा हुआ है. नरेश का शव जब गांव पहुंचा, तो पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. उसके मुंह से बरबस निकल रहा था कि काहे लगी नवादवा कमाय लगी गेना हन हो बबुआ…गौरतलब हो कि यह सर्राफा व्यवसायी की मौत की कोई नयी घटना नहीं है़ इसके पूर्व भी अपराधियों की गोली से कई सर्राफा व्यवसायियों की मौत हो चुकी है. इसके बाद भी पुलिस चुपचाप बैठी है.
घटना से जेवर व्यवसायियों में दहशत
गोली मारे जाने की घटना के बाद से जिले भर के जेवर व्यवसायियों में दहशत है. गौरतलब हो कि जिले में जितने भी स्वर्ण व्यवसायियों के साथ अब तक घटनाएं हुई हैं, किसी का भी उद्भेदन करने में पुलिस सफल नहीं हो सकी है़
पुलिस को सीसीटीवी कैमरे से सभी अपराधियों की तस्वीर मिली है़ बावजूद पुलिस इस घटना का उद्भेदन करने में अब तक नाकाम रही है. नरेश अपने गांव से नवादा व्यवसाय करने आये थे और पुराना बाजार में वह किराये के मकान में रहकर कारोबार किया करते थे. परंतु, किसी को क्या पता था कि वह अपराधियों की गोलियों का शिकार होकर इस दुनिया से सदा के लिये अलविदा कह जायेंगे.
जेवर व्यवसायियों के लिये नवादा में रोजगार करना अब चुनौती साबित होने लगी है. बताया जाता है कि अपराधियाें ने नरेश को पीठ में गोली मारी थी, जो स्पाइनल कोड में जा लगी थी. इस घटना के बाद चिंताजनक हालत में उन्हें पटना रेफर किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement