21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब शहर की सुरक्षा पर होगी सीसीटीवी कैमरे की नजर

29 चिह्नित स्पॉटों पर लगेंगे कैमरे नवादा नगर : शहर में विधि व्यवस्था के संधारण और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाया जा रहा है. शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर शहर में होने वाली गड़बड़ियों पर नजर रखने का इंतजाम कर […]

29 चिह्नित स्पॉटों पर लगेंगे कैमरे
नवादा नगर : शहर में विधि व्यवस्था के संधारण और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा तंत्र को मजबूत बनाया जा रहा है. शहर के विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाकर शहर में होने वाली गड़बड़ियों पर नजर रखने का इंतजाम कर लिया गया है.
29 चिह्नित स्पॉटों पर कैमरा लगाने के लिए तैयारी किया जा रहा है. लगाये जाने वाले सीसीटीवी कैमरा से पूरे शहर की मॉनीटरिंग करने की व्यवस्था भी हो रही है. एसपी के गोपनीय शाखा में कंट्रोल रूम बनाया जायेगा, जहां से पूरे शहर पर नजर रखी जायेगी. पुलिस प्रशासन को अपराधियों की पहचान करने और उनकी गतिविधियों को समझने में काफी हद तक सीसीटीवी कैमरे से मदद मिलेगी.
अतिक्रमण हटाओ अभियान सुरक्षा कदम का हिस्सा: शहर में पिछले 22 अगस्त से अतिक्रमण हटाओं अभियान शुरू किया गया है जो सुरक्षा व्यवस्था को ही लेकर उठाया गया कदम है. शहरी क्षेत्र में त्योहार के समय किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके प्रशासिनक पहल हो रही है.
इन स्थानों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे: शहर में सूरज पेट्रोल पंप के निकट, संकट मोचन मंदिर के पास, डीएम आवास के निकट,व्यवहार न्यायालय के पास, भगत सिंह चौक के पास, प्रजातंत्र चौक के समीप,सदर अस्पताल गेट के पास, इंदिरा चौक, तीन नंबर बस स्टैंड के निकट, गोर्वद्धन मंदिर के उत्तर नवीन नगर जाने वाले रास्ते में, हरीशचंद्र स्टेडियम गेट के पास,पंपूकल चौक के पास,लाल चौक के पास, काली मंदिर के समीप, बड़ी दरगाह चौक के पास,पारनवादा दूर्गा मंडप के पास,रजौली बस स्टैंड के समीप, मस्तानगंज पेट्रोल पंप के पास, सद्भावना चौक के पास, आरएमडब्ल्यू कॉलेज के पास, एसडीओ कार्यालय के गेट पर, नगर थाना गेट के पास, सीमा टॉकिज के पास, ऑफिसर कॉलोनी रोड,गढ़पर जाने वाले मोड़,गढ़ पर सूर्य मंदिर, बाबा का ढाबा के पास, बुंदेलखंड थाना के पास, डायट के पास, गोंदापुर चौक पर कैमरा लगाया जायेगा.
इससे शहर के निगरानी करने में काफी हद तक मदद मिलेगी. जिला प्रशासन की पहल पर पहले भी विभिन्न दुकानदारों व संस्थान संचालकों के द्वारा सड़क को कवर करते हुए कैमरे लगाये गये हैं. प्रशासन द्वारा इस बार लगाये जाने वाले कैमरे को सीधे कंट्रोल रूम से जोड़ा जायेगा तथा हर समय इससे मॉनीटरिंग संभव होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें