Advertisement
पानी में डूबा रोहुआ गांव ग्रामीणों ने मांगी मदद
बीडीओ व सीओ ने लिया गांव का जायजा पकरीबरावां : रोहुआ गांव बारिश के पानी से जलमग्न हो गया है. गांव के चारों तरफ पानी ही पानी है़ इसके चलते ग्रामीणों में खौफ है़ पानी के बढ़ते जलस्तर के कारण पानी नवादा-जमुई मुख्य सड़क पर बह रहा है़ सड़क पर चलनेवाले वाहन चालकों को भी […]
बीडीओ व सीओ ने लिया गांव का जायजा
पकरीबरावां : रोहुआ गांव बारिश के पानी से जलमग्न हो गया है. गांव के चारों तरफ पानी ही पानी है़ इसके चलते ग्रामीणों में खौफ है़ पानी के बढ़ते जलस्तर के कारण पानी नवादा-जमुई मुख्य सड़क पर बह रहा है़ सड़क पर चलनेवाले वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
आशंका है कि देर रात तक जलस्तर और बढ़ेगा़ जानकारों का मानना है कि सड़क को भी नुकसान पहुंचेगा़ ऐसा हुआ, तो आवागमन के लिए यह बड़ी समस्या हो सकती है़ ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कई घरों में पानी घुस गया है. इससे परिजनों में दहशत है. मवेशियों के लिए चारा भी नहीं मिल रहा है. ग्रामीणों के साथ आमलोगों व मवेशियों के सामने भी बड़ा संकट खड़ा हो गया है.
इतना ही नहीं लोगों में संक्रामक बीमारी का भी भय है. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को देकर मदद करने की गुहार लगाते हुए शीघ्र ही ठोस कदम उठाने की मांग की है.
ग्रामीणों ने अधिकारियों से कहा कि गांव के अधिकांश घरों में संकट की घड़ी है. ग्रामीणों की सूचना के बाद सीओ राजेश रंजन, बीडीओ रवि जी तथा थानाध्यक्ष ने गांव पहुंच कर मामले की जानकारी ली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement