Advertisement
संपन्न देश बनाने की शपथ
भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि समारोह शहीदों की कुरबानी नहीं जायेगी बेकार नवादा नगर : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 9 अगस्त 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया.भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष […]
भारत छोड़ो आंदोलन की 75वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि समारोह
शहीदों की कुरबानी नहीं जायेगी बेकार
नवादा नगर : भारतीय जनता पार्टी के द्वारा 9 अगस्त 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर समारोह का आयोजन किया गया.भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारों के साथ पार्टी के कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष शशिभूषण कुमार बबलू के नेतृत्व में भगत सिंह चौक पर कार्यक्रम हुआ. भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर लोगों ने देश के शहीदों को याद किया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि आज ही के दिन महात्मा गांधी ने अंगरेजों को भगाने के लिए भारत छोड़ो का नारा दिया था.
भ्रष्टाचार, गरीबी, गंदगी, आतंकवाद, संप्रदाय आदि से मुक्ति पाने का संकल्प लेना है. शहीदों को याद करते हुए उनकी कुरबानी को बेकार नहीं जाने दिये जाने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में जितेंद्र सिंह, जितेंद्र बबलू, रामवृक्ष शर्मा, संजय चौधरी, टुनटुन सिंह, सत्येंद्र सिंह, विकास कुमार, डॉ प्रभात कुमार, पप्पू साव, अमन कुमार, सुधीर कुमार, अरविंद गुप्ता, अशोक चौहान, भत्तू मांझी, दीपक कुमार आदि मौजूद थे. जिलाध्यक्ष ने कहा कि 10 अगस्त को शाम सात बजे मशाल जुलूस निकाला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement