30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अररुआं बना खुले में शौचमुक्त पंचायत

करगहर : प्रखंड के अररुआं पंचायत को मंगलवार को खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित करने को लेकर मध्य विद्यालय हम्मीरपुर के प्रांगण मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ सैयद सरफराजुदीन अहमद, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि लोगों की सही सोच […]

करगहर : प्रखंड के अररुआं पंचायत को मंगलवार को खुले में शौच मुक्त पंचायत घोषित करने को लेकर मध्य विद्यालय हम्मीरपुर के प्रांगण मे सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन बीडीओ सैयद सरफराजुदीन अहमद, सीओ अजय कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर बीडीओ ने कहा कि लोगों की सही सोच के बदौलत ही एक सभ्य व सही समाज का निर्माण हो सकता है.
जिसकी जिम्मेवारी समाज में रहने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की होती है. इसलिए समाज व स्वयं की हितों की रक्षा हेतु हमारे सभी घरों मे शौचालय होना चाहिए. तभी हमारी घर इज्जत की सुरक्षित रहेगी तथा हम स्वस्थ व खुशहाल जीवन जीने के लायक होगे. सीओ ने कहा कि यह अभियान पूरे प्रखंड को खुले में शौच मुक्त घोषित करने तक जारी रहेगा. जिसमें लोगों की भागीदारी अहम है उन्होंने ने कहा कि आज से पंचायत के ओडीएफ घोषित हो जानें के बाद खुले में शौच करना जुर्म होगा. ऐसा करने वालों के विरुद्ध जुर्माना व जेल दोनों की सजा हो सकती है.
पंचायत के मुखिया व सभी वार्ड सदस्यों द्वारा पंचायत व वार्डों को शपथपूर्वक ओडीएफ घोषित किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता मुखिया राजु कुमार सिंह ने की तथा संचालन अजय कुमार सोनी ने किया. मौके पर नोडल पदाधिकारी खालिद अख्तर, समन्वय किरण कुमारी, सहायक नोडल पदाधिकारी शशि रंजन सिंह, सरपंच अयोध्या पासवान, बीडीसी सदस्य अरविंद कुमार बैठा, उपमुखिया रिंकू देवी, प्रधानाध्यापक कामेश्वर राम, प्रेरक धर्मेंद्र सिंह, अमृतेश कुमार पाठक, मथुरा प्रसाद, भृगुनाथ सिंह, मुश्ताक अंसारी, रंगनाथ तिवारी, रामनगीना राय, सुदामा राम आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें