स्वर्णकार संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
नवादा. जिला स्वर्णकार संघ ने रविवार को डीएम कौशल कुमार से मिल कर विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन दिया़ अध्यक्ष महेश कुमार वर्मा ने बताया कि आभूषण निर्माण में जुड़े कारीगरों की स्थिति बदतर होती जा रही है़
ऐसे कारीगरों के लिए सरकार द्वारा किसी भी योजना का लाभ नहीं मिलने व रोजगार का संसाधन नहीं रहने से हस्त शिल्पकारों का पलायन हो रहा है़ इन कारीगरों को पलायन के लिए मजबूर करनेवाले दलालों की भूमिका सक्रिय है. उन्होंने समस्याओं से जुड़े मामलों के साथ डीएम से मांग की कि डिजिटल इंडिया के तहत हस्तशिल्प कारीगरों को मुद्रा योजना व कलस्टर योजना का लाभ बैंकों से दिलायी जाये. संघ द्वारा दिये गये ज्ञापन में जेवर माफियाओं से बचाव को लेकर हॉल मार्क व अन्य जेवरों की शुद्धता को जांचने के लिए बीआइएस कैरेटो मीटर मशीन प्रशासनिक स्तर पर लगाने की मांग की है़ उन्होंने बताया कि नकली हॉलमार्क का अवैध कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा है़ इससे राज्य व केंद्र सरकार के राजस्व को काफी नुकसान हो रहा है़ सीमावर्ती जिला होने के कारण यहां दो नंबर के जेवरों का गोरखधंधा किया जा रहा है़ प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, मगध प्रमंडल आयुक्त तथा एसपी को भी ज्ञापन दिया गया है.