Advertisement
100 सिक्कों के बदले दिये जा रहे 90 रुपये
आम आदमी से छोटे-बड़े कारोबारी तक परेशान बैंक में प्रति व्यक्ति से 1000 सिक्के लेने का प्रावधान नवादा : जिले में इन दिनों सिक्कों के बोझ से आम नागरिक परेशान हैं. छोटे कारोबारी यह कह कर सिक्के लेने से इनकार कर रहे हैं कि बड़े कारोबारी उनसे सिक्के नहीं लेते़ बड़े कारोबारी यह कह कर […]
आम आदमी से छोटे-बड़े कारोबारी तक परेशान
बैंक में प्रति व्यक्ति से 1000 सिक्के लेने का प्रावधान
नवादा : जिले में इन दिनों सिक्कों के बोझ से आम नागरिक परेशान हैं. छोटे कारोबारी यह कह कर सिक्के लेने से इनकार कर रहे हैं कि बड़े कारोबारी उनसे सिक्के नहीं लेते़ बड़े कारोबारी यह कह कर सिक्के लेने से इनकार कर रहे हैं कि बैंक उनसे सिक्के नहीं ले रहा है़ इसी उधेड़बुन में यह एक ऐसी समस्या बन गयी है कि लोग इसमें फंस चुके हैं़ हालांकि ऐसा कोई कानून आरबीआइ ने परित नहीं किया है, परंतु लोगों के बीच यह अफवाह है कि एक रुपये के छोटे सिक्के प्रचलन में नहीं है़ परिस्थिति यह हो गयी है कि एक रुपये के सिक्के लेने-देने के चक्कर में छोटे कारोबारियों से ग्राहकों के आये दिन विवाद होने की बात सामने आ रही है़ हालांकि इस झंझट को लेकर कई लोगों ने पुलिस को भी सूचना दी है और कार्रवाई भी की गयी है, लेकिन हालत जस की तस बनी है़
जिले के बैंकों ने भी खड़े किये हाथ
कई बैंक भी इन दिनों सिक्के लेने से हाथ खड़े कर रहे हैं, लिहाजा दुकानदार ग्राहकों से सिक्के लेने से परहेज कर कर रहे हैं. शहर के कारोबारी ईश्वर प्रसाद, नंदकिशोर प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, पिंटू साव, चांद तारा आदि ने कहा कि सब्जी बाजार में स्थित सिंडिकेट बैंक ने सिक्के जमा लेने से साफ इनकार कर दिया है. हम सब छोटे कारोबारी हैं.
सिक्के जमा नहीं लेने पर भूखे मरने की नौबत आ जायेगी. गजाधर साव, द्वारिक प्रसाद ने कहा कि एसबीआइ की शाखा भी सिक्के लौटा दे रही है. यही हाल दूसरे बैंकों की भी है.सिक्के नहीं लेने के मामले में एक बात यह भी प्रकाश में आ रही है कि लोगों में यह भ्रम पैदा कर अफवाह फैलाया जा रहा है़ बताया जाता है कि सिक्के नहीं लेने को लेकर कमीशनखोरी भी जम कर की जा रही है़ 100 के बदले 90 रुपये में सौदा कर यह एक नया गोरखधंधा शुरू हो गया है़
क्या कहते हैं बैंक अधिकारी
सभी सिक्के मान्य हैं. जनता को स्वीकार करना चाहिए़ लोग अफवाह के कारण इसका शिकार हो रहे हैं. आरबीआइ ने नोटबंदी के दौरान काफी सिक्के मार्केट में भेज दिया है. आरबीआइ के पास काफी सिक्के स्टॉक हो चुके हैं.
इसलिए, यह समस्या आ गयी है़ हालांकि, बैंक प्रति ग्राहक से एक दिन में 1000 तक के सिक्के ले रहा है़ मैन पावर नहीं रहने के कारण उसे गिनती करने में काफी कठिनाई होती है़ ग्राहकों से सिक्के लेने में कोई बाध्यता नहीं है़ वैसे जो लोग सिक्के लेने से इनकार करते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़
– केके झा, एलडीएम नवादा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement