नवादा नगर : जीविका व मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के संयुक्त तत्वावधान में इ-रिक्शा लोन जागरूकता शिविर का अायोजन एमबीजीबी की रामनगर शाखा में किया गया. बैंक के क्षेत्रीय अधिकारी सुबेंदु गुप्ता ने कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रदूषण रहित इ-रिक्शा देकर लोगों को रोजगार से जोड़ा जायेगा. जिले भर की विभिन्न शाखाओं से जुड़ी दीदियों को कर्ज के रूप में यह इ-रिक्शे दिये गये हैं.
जीविका के डीपीएम मुकेश सासमल के पूछने पर बेलधर की सीमा देवी ने कहा कि पहले वह मजदूरी करती थी, लेकिन इ-रिक्शा लेने के बाद अब 700-800 सौ रुपये प्रतिदिन की कमाई हो रही है़ कार्यक्रम में अधिकारियों ने समय से बैंक का किस्त जमा करते हुए आगे अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए हौसला दिया़ कार्यक्रम में पंचम कुमार दांगी, कपिल प्रसाद, कृष्णा प्रसाद आदि मौजूद थे.