23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ककोलत जलप्रपात पर्यटकों के लिए 30 सितंबर तक बंद

नवादा : गत एक जुलाई को ककोलत शीतल जलप्रपात का जलप्रवाह अचानक अत्यधिक हो जाने के कारण डीएम मनोज कुमार ने पर्यटकों को ककोलत जलप्रपात स्थल पर नहाने, असुरक्षित स्थलों पर जाने और अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित करने पर 30 सितंबर, 2017 तक रोक लगा दी है. डीएम ने निषेधाज्ञा लागू करने के साथ […]

नवादा : गत एक जुलाई को ककोलत शीतल जलप्रपात का जलप्रवाह अचानक अत्यधिक हो जाने के कारण डीएम मनोज कुमार ने पर्यटकों को ककोलत जलप्रपात स्थल पर नहाने, असुरक्षित स्थलों पर जाने और अनावश्यक रूप से भीड़ एकत्रित करने पर 30 सितंबर, 2017 तक रोक लगा दी है. डीएम ने निषेधाज्ञा लागू करने के साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात करने का आदेश दिया है. साथ ही इस आशय का सूचना बोर्ड भी लगेगा. पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण अत्यधिक जलप्रवाह की आशंका के मद्देनजर रजौली अनुमंडल दंडाधिकारी ने डीएम के आदेश पर ककोलत जलप्रपात क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी है.

दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का आदेश भी दिया गया है. गोविंदपुर के अंचल अधिकारी, बीडीओ व थानाध्यक्ष को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से इसका प्रचार करने और सतत निगरानी रखने का आदेश दिया गया है. अंचल अधिकारी को ककोलत जलप्रपात की ओर जानेवाले मुख्य द्वार पर इस संबंध में सूचनापट्ट लगवाने काे कहा गया है. डीएम ने पुलिस अधीक्षक से ककोलत में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने को कहा है.

एक जुलाई को दो बार आया था सैलाब
गौरतलब है कि एक जुलाई को अचानक ककोलत में 12 घंटे के अंतराल में दो बार सैलाब आ गया था. जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला था. इसके बाद उक्त कदम उठाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें