रजौली : रविवार की देर रात थाना क्षेत्र के धामुचक गांव में जमीन के विवाद में चचेरे भाइयों के बीच जम कर लाठियां चलीं. इसमें कई लोग घायल हो गये हैं. मारपीट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अवधेश कुमार दल-बल के साथ गांव पहुंचे और घायलों को रजौली अनुमंडलीय अस्पताल में भरती कराया. दो की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें नवादा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है
सोमवार की सुबह रामबालक प्रसाद गुप्ता ने रतन प्रसाद, रामू प्रसाद, रामविलास प्रसाद, श्रीचंद प्रसाद, रूपेश कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दूसरे पक्ष के शंभु प्रसाद ने बालेश्वर प्रसाद, सीताराम प्रसाद, शंभु राणा प्रसाद, रामबालक प्रसाद के खिलाफ केस किया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रास्ते को लेकर विवाद हुआ है. फिलहाल उस जगह पर धारा 107 लगा दी गयी है.