ट्रैक्टर व अन्य गाड़ियों की रफ्तार से दिक्कत
Advertisement
संडे को वन-वे में ढील बन रही सड़क जाम का कारण
ट्रैक्टर व अन्य गाड़ियों की रफ्तार से दिक्कत नवादा नगर : रविवार को होली डे होने के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ी गाड़ियों को भी शहर के अंदर प्रवेश की अनुमति होती है. प्रशासन का मानना है कि इस दिन बाजार में गाड़ियों का परिचालन कम होता है या छुट्टी के कारण सड़कों […]
नवादा नगर : रविवार को होली डे होने के कारण शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ी गाड़ियों को भी शहर के अंदर प्रवेश की अनुमति होती है. प्रशासन का मानना है कि इस दिन बाजार में गाड़ियों का परिचालन कम होता है या छुट्टी के कारण सड़कों पर दबाव नहीं होता. यह मानकर वन वे व्यवस्था में ढ़ील दी गयी है़ लेकिन, इसका प्रभाव यह होता है कि शहर की लगभग सभी सड़कों पर ट्रैक्टर व बड़ी गाड़ियों के कारण जाम की स्थिति बन जाती है.
सड़क के किनारे ईंट, बालू, गिट्टी आदि गिरा कर बिना अनुमति के मकान या दूकान निर्माण करने का काम भी बड़े पैमाने पर रविवार के अलावा अन्य दिनों में भी किया जाता है. ट्रैफिक पुलिस एक ओर सड़क पर खड़ी मोटरसाइकिलों से जुर्माना वसूलती है वहीं सड़क के किनारे भवन निर्माण की सामग्री रख कर निर्माण करानेवालों पर कोई जुर्माना नहीं किया जा रहा है.
शहर में तेज गति से ट्रैक्टर चलाने का असर यह होता है कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है़ चालान की टाइमिंग बचाने की होड़ में बालू लदे ट्रैक्टर चालक तेजी से लोडिंग व अनलोडिंग करने के लिए व्यस्त दिखते हैं. इसके अलावा गिट्टी, ईंट लदे ट्रैक्टर भी रविवार को तेजी से सड़क से गुजरते हैं, जो अक्सर सड़क दुर्घटना को आमंत्रण देता है. रविवार को शहर के सभी व्यस्त सड़कों पर ट्रैक्टर परिचालन की छूट से परेशानी और बढ़ जाती है.
सड़क पर बिखरी है भवन निर्माण की सामग्री
सड़क पर ही भवन निर्माण की सामग्री गिरा दी जाती है़ नगर के मेन रोड खुरी नदी के पास, पोस्टमार्टम रोड, अस्पताल रोड, स्टेशन रोड आदि कई ऐसे स्थान हैं, जहां पर ईंट, बालू या गिट्टी बिखरे हैं़ नगर पर्षद क्षेत्र में कहीं भी कोई नया निर्माण बिना नगर पर्षद की अनुमति के नहीं किया जाना है, लेकिन खुलेआम बाजार व मुहल्लों में बिना नक्शा पास कराये नया निर्माण कराया जा रहा है. खुरी नदी पुल के पास मेन रोड के अलावा अन्य स्थानों पर नया निर्माण करवाने में नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन के द्वारा शनिवार से सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है़ पार्किंग में गाड़ी नहीं होने की बात कह कर जुर्माना वसूला जा रहा है़ सच्चाई यह है कि शहर में पार्किंग की व्यवस्था है ही नहीं़ सड़क पर ही ठेला या दुकान लगानेवाले तथा सड़क पर बालू, ईंट, व गिट्टी आिद गिरा कर भवन निर्माण का काम करानेवालों से कोई जुर्माना नहीं लिया जा रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
नगर पर्षद क्षेत्र की व्यवस्था की जानकारी लेने के बाद जो भी आवश्यक कदम होंगे, उठाये जायेंगे. सड़कों पर गलत तरीके से यदि भवन निर्माण की सामग्री गिरी है, तो इसे रोका जायेगा. वन वे सिस्टम के अनुसार शहर में गाड़ियों की आवाजाही को लेकर विचार किया जायेगा़
पूनम कुमारी, चेयरमैन, नगर पर्षद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement