बिहारशरीफ : बिहार में गिरती विधि व्यवस्था एवं बिक रही शिक्षा व्यवस्था के विरोध में भारतीय जनता युवा मोरचा द्वारा स्थानीय अस्पताल मोड़ पर सीएम का पुतला फूंका गया. पुतला दहल कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए भाजयूमों के जिलाध्यक्ष रवि मंडल एवं महामंत्री आशुतोष कुमार ने कहा कि सूबे के युवाओं का भविष्य गर्त में चला जा रहा है.
बीएसएससी परीक्षा और इंटर की परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होकर खुलेआम बाजार में बिक रहा है. राज्य सरकार ड्रामेबाजी में व्यस्त है. उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्षी पार्टी होने के नाते बिहार सरकार को आगह करती है कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो सड़कों पर उतर कर कड़ा विरोध जताया जायेगा. इस अवसर पर भाजयूमो के प्रवीण कुशवाहा, शुभम कुमार, अमरेश कुमार, धीरज पाठक, शैलेन्द्र कुमार, प्रमोद चौधरी, चंदन कुमार, अमित गौरव, इश्तियाक रजा, प्रवेज खान, मुन्ना महतो, अंकित राज आदि मौजूद थे.