हिलसा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरे दिन यानी बुधवार को प्रशासन की कड़ी निगरानी में शांति माहौल में ली गयी. हालांकि प्रथम पाली में नकल के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. विदित हो की बिहार बोर्ड द्वारा इंटर की परीक्षा ली जा रही है. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर अधिकारी से लेकर सुरक्षकर्मी भी काफी मुस्तैदी के साथ परीक्षा में ड्यूटी निभाते दिख रहे है. हिलसा में बनाये गए तीन परीक्षा केंद्र पर भारी संख्या में पुलिसकर्मी को जहां तैनाती किया गया है वही कई मजिस्टेट को भी लगाये गए है. जिला प्रशासन के कड़े निर्देश को ख्याल में रखते हुए निष्ठापूर्वक ड्यूटी कर रहे है. सभी केंद्र पर अनुमंडल पदाधिकारी श्रृष्टि राज सिंहा व डीएसपी प्रवेन्द्र भारती, बीडीओ डॉ. अजय कुमार ने लगातार पहुंचकर औचक निरीक्षण कर रहे है. केंद्र पर लगे धारा 144 को लेकर परीक्षा शुरू होने के पूर्व सभी लोगो को तैनात पुलिसकर्मी के द्वारा हटा दिया गया था.
नकल के आरोप में तीन परीक्षार्थी निष्कासित
हिलसा : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित इंटरमीडिएट की परीक्षा दूसरे दिन यानी बुधवार को प्रशासन की कड़ी निगरानी में शांति माहौल में ली गयी. हालांकि प्रथम पाली में नकल के आरोप में तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. विदित हो की बिहार बोर्ड द्वारा इंटर की परीक्षा ली जा रही है. कदाचारमुक्त […]
हालांकि सुरक्षा व्यवस्था को देख लोग खुद परीक्षार्थी को जाने के बाद साइड हो जा रहे थे. प्रशासन की नजर केंद्र के आसपास के फोटो स्टेट की दुकानों पर भी रही. केंद्र के बाहर बिल्कुल टाइट प्रशासन का पहरा देखा गया वही परीक्षा देकर केंद्र से निकली परीक्षार्थी ने बताई की अंदर में भी किसी प्रकार का ना तो नकल चला और ना हीं ताक-झाक. हालांकि प्रथम पाली में एसयू कॉलेज से नकल करने के आरोप में तीन परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया है, बाकि अन्य केन्द्रो पर शांति व कदाचारमुक्त परीक्षा रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement