27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल के कारण मरीज लौटे वापस

पावापुरी मेडिकल कॉलेज के ओपीडी कार्यों का डॉक्टरों ने किया बहिष्कार दूर-दराज से आये रोगियों को हुई फजीहत गिरियक (नालंदा) : डॉक्टरों की हड़ताल के कारण पावापुरी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को रोगियों का इलाज नहीं हो सका. दिनभर यहां के ओपीडी में सैकड़ों मरीजों की आवाजाही लगी रही लेकिन एक भी मरीज का इलाज […]

पावापुरी मेडिकल कॉलेज के ओपीडी कार्यों का डॉक्टरों ने किया बहिष्कार
दूर-दराज से आये रोगियों को हुई फजीहत
गिरियक (नालंदा) : डॉक्टरों की हड़ताल के कारण पावापुरी मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को रोगियों का इलाज नहीं हो सका. दिनभर यहां के ओपीडी में सैकड़ों मरीजों की आवाजाही लगी रही लेकिन एक भी मरीज का इलाज नहीं हो सका. लिहाजा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से इलाज करानेपहुंचे रोगियों को काफी फजीहत उठानी पड़ी.मरीज अपनी बीमारी का बगैर इलाज कराये हुए बैरंग घर वापस लौटने को विवश होना पड़ा. वीम्स यूनिट भासा के सचिव डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया कि डॉक्टरों पर आये दिन हो रहे अत्याचार व बदसलूकी की घटनाएं बढ़ गयी हैं. ऐसी घटनाओं की घोर निंदा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सरकार और प्रशासन को चाहिए कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.
चिकित्सकों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं व बदसलूकी के विरोध में प्रदेशभर में डॉक्टरों ने हड़ताल कर रखी है, इसका सपोर्ट पावापुरी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने भी किया. इसके कारण मेडिकल कॉलेज के ओपीडी के कार्यों का चिकित्सकों ने बहिष्कार किया.
लिहाजा ओपीडी पहुंचे बीमार मरीजों का इलाज नहीं हो सका. मेडिकल कॉलेज अस्पताल से परेशान मरीज जब पावापुरी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे, तो वहां भी उनको निराशा हाथ लगी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गिरियक में हड़ताल का असर दिखा यहां भी रोगियों का इलाज बाधित रहा. मौके पर अधीक्षक डॉ ज्ञान भूषण, डॉ धीरज, डॉ केके मणि, डॉ सरफुदीन अहमद, डॉ बीबी पांडेय, प्रिंस तिवारी आदि मौजूद थे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें