23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुष्कर्म कांड में आइओ का प्रतिपरीक्षण मार्च से शुरू होगा

नीरा का उत्पादन पहल. भवन निर्माण ने शुरू किया काम बाजार समिति के गोदाम में प्लांट व मशीनें लगेंगी बिहारशरीफ : नीरा उत्पादन के लिए काम तेज कर दिया गया है. इस कार्य को धरातल पर उतारने के लिए भवन निर्माण विभाग की ओर से स्थानीय बाजार समिति स्थित भंडार निगम गोदाम में काम शुरू […]

नीरा का उत्पादन

पहल. भवन निर्माण ने शुरू किया काम
बाजार समिति के गोदाम में प्लांट व मशीनें लगेंगी
बिहारशरीफ : नीरा उत्पादन के लिए काम तेज कर दिया गया है. इस कार्य को धरातल पर उतारने के लिए भवन निर्माण विभाग की ओर से स्थानीय बाजार समिति स्थित भंडार निगम गोदाम में काम शुरू किया गया है. गोदाम की मरम्मत का कार्य शुरू किया गया है. योजना के मुताबिक इसी गोदाम में नीरा उत्पादन के लिए प्लांट व मशीनें लगायी जायेगी. ताकी समय इसका उत्पादन शुरू किया जा सके. पूरी कोशिश की जा रही है कि मार्च माह से इस प्लांट से उत्पादन शुरू हो जाये. इसके लिए जोर-शोर से काम किया जा रहा है.
प्लांट व मशीन की स्थापना कन्फेलेड के द्वारा की जायेगी. इसके लिए निविदा की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इस उत्पादन के लिए नोडल एजेंसी जिला उद्योग विभाग को बनाया गया है. जिला उद्योग विभाग के महाप्रबंधक शत्रुध्न प्रसाद सिन्हा ने बताया कि नीरा के उत्पादन होने से कई लोगों को रोजगार मिल सकेगा. जिले में उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. लोगों को सहज रूप से रोजगार व धंधे मिल सकेंगे. स्वाबलंबी बनेंगे और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.
योजना पर खर्च होंगे दो करोड़
नीरा प्लांट के निर्माण कार्य पर सरकार की कार्य योजना के अनुरूप करीब दो करोड़ रूपये खर्च किये जायेंगे. प्लांट चालू हो जाने के बाद नालंदा जिले में उद्योग का बढ़ावा तो मिलेगा ही साथ ही साथ बिहार की आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने में यह प्लांट काफी निर्णायक भूमिका निभाएगी. कार्य योजना को जितना जल्द धरातल पर उतारा जा सके इसके लिए जिला भवन निर्माण विभाग की ओर से जोरशोर से काम शुरू किया गया है. जिस रफ्तार से काम चल रहा है. उससे लगता है कि यह प्लांट अगले माह तक काम करने लगेगा.सरकार की भी कोशिश है कि मार्च माह तक इस प्लांट से उत्पादन शुरू करने की. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो अगले माह से उत्पादन शुरू हो जायेगा.
पेड़ा निर्माण का दिया जा रहा प्रशिक्षण
जीविका की ओर से नीरा से उत्पाद विभिन्न सामग्री, गुड़, जैकरी, टॉफी व पेड़ा बनाने के लिए प्रशिक्षण देने का काम शुरू कर दिया गया है. ताड़ के पते से घरेलू सामग्री निर्माण के लिए भी लोगों को प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें