बिहारशरीफ : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को स्थानीय भरावपर चौक पर बीएसएससी के सचिव व सीएम का पुतला फूंका. इस अवसर पर अभाविप के जिला संयोजक सज्जन महतो ने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होना सूबे के छात्रों के लिए दुर्भाग्य की बात है.
इससे मेधावी छात्रों का मनोबल टूट रहा है. कभी टॉपर घोटाल, छात्रवृत्ति घोटाला, पुस्तक घोटाला के बाद पेपर लीक मामले से बिहार का नाम देश व दुनिया में बदनाम हो रहा है. अभिमन्यु व गोपाल ने पेपर लीक मामले में बीएसएससी के सचिव के साथ ही मुख्यमंत्री को दोषी बताया. पुतला दहल कार्यक्रम चौक पर सूरज कुमार, बादशाह, प्रिंस, नागमणि, रवि कलाघर, कुशान, विकास, भोला, गुलशन, निवास, साेनू व अन्य मौजूद थे