31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में नहीं होगा जलसंकट! पहल. अभी से ही नगर निगम जुटा तैयारियों में

गरमी की दस्तक से पूर्व ही नगर निगम इसकी तैयारियों में जुट गया है. शहर में होनेवाली वाटर सप्लाइ की सभी इकाइयों की गुणवत्ता की जांच को लेकर निगम प्रशासन की ओर से तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है. गठित टीम एक सप्ताह के भीतर एक समीक्षात्मक रिपोर्ट निगम प्रशासन को सौंपने जा […]

गरमी की दस्तक से पूर्व ही नगर निगम इसकी तैयारियों में जुट गया है. शहर में होनेवाली वाटर सप्लाइ की सभी इकाइयों की गुणवत्ता की जांच को लेकर निगम प्रशासन की ओर से तीन विशेष टीमों का गठन किया गया है. गठित टीम एक सप्ताह के भीतर एक समीक्षात्मक रिपोर्ट निगम प्रशासन को सौंपने जा रही है.

बिहारशरीफ : गरमी दस्तक देनेवाली है़ ऐसे में शहरी क्षेत्र में पानी की समस्या आम हो जाती है़ पीने के पानी को लेकर आनेवाली समस्या लॉ एंड ऑर्डर के लिए घातक सिद्ध होती है़ भविष्य में ऐसी समस्या से शहर को दो-चार होना नहीं पड़े इसकी तैयारी को लेकर विशेष व्यवस्था की जा रही है़ निगम प्रशासन ने इससे जुड़ी अपनी तैयारी को धरातल पर उतारने को लेकर अभी से कमर कस ली है़ निगम प्रशासन द्वारा इससे जुड़े सभी पदाधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश जारी कर दिये गये हैं. जारी निर्देश में गरमी से पूर्व सभी तरह की तैयारी को हर हाल में पूरा कर देने का निर्देश दिया गया है़ निगम द्वारा ऐसी पांच तैयारियों पर काम करना शुरू दिया गया है़
खराब हैंडपंपों की होगी मरम्मत
नगर निगम क्षेत्र में कुल हैंडपंपों की संख्या 270 है़ इसमें से फिलहाल 175 खराब है़ं ऐसी खराबियों को नगर निगम तकनीकी खराबी मान रहा है़ नगर निगम द्वारा शहर के सभी जमादारों को उन खराब हैंडपंपों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है़ खराब हैंडपंपों की सूची अगले एक सप्ताह के भीतर निगम प्रशासन को सुपुर्द कर देना है़ खराब हैंडपंपों में खराबी को दुरुस्त करने के वास्ते तीन टीमें बनायी गयी है़ं टीम में शामिल हैंडपंप के जानकार शहर के सभी खराब पड़े हैंडपंप को 10 दिनों में दुरुस्त कर इसकी जानकारी निगम प्रशासन को उपलब्ध करायेंगे़
पांच वाटर टैंकरों की होगी खरीदारी
गरमी के दिनों में जल की उपलब्धता और बेहतर करने को लेकर निगम प्रशासन निकट भविष्य में पांच और वाटर टैंकर खरीदने जा रहा है़ फिलहाल निगम के पास सात वाटर टैंकर कार्यरत हैं,लेकिन इनमें से तीन की स्थिति खराब है़ वाटर मोबाइल सिस्टम में जान लाने को लेकर निगम प्रशासन द्वारा वाटर टैंकरों की संख्या में इजाफा किया जा रहा है़ वाटर टैंकर की खरीदारी को लेकर सभी तरह की कागजी कार्रवाई करीब-करीब पूरी कर ली गयी है़
एजेंसी करेगी खराब पाइप की मरम्मत
गत दिनों पीएचइडी द्वारा हस्तांतरित 70 किलोमीटर पाइप लाइन में आयी खराबी को दुरुस्त करने के वास्ते तीन नामित एजेंसियों का चयन किया गया है़ चयनित एजेंसियां शहर के कुल 120 किलोमीटर पाइप लाइन की जांच कर इसे दुरुस्त करेंगी़ एक माह के भीतर इसे पूरा कर लेना है़ इसके अलावे पानी सप्लाइ के वास्ते शहर के कुल 33 मोटर पंपों में से 17 मोटर पंपों को ऑटोमेटिक कर दिया जायेगा़ शेष मोटर पूर्व से ही स्वचालित है़ं नगर निगम द्वारा शहर के खंदक पर एवं देवीसराय क्षेत्र के लिए 40 हॉर्स पावर के करीब पांच मोटर और लगाये जायेंगे़
किसी भी कीमत पर गरमी के दिनों में विधि-व्यवस्था के लिए पानी खतरा नहीं बनेगा़ इसको लेकर सभी तैयारियों को शुरू कर दिया गया है़ निगम के सभी पदाधिकारियों को इस बाबत आवश्यक दिशा-निर्देश पूर्व में ही दिया जा चुका है़ नगर निगम द्वारा पूर्व में ही शहर के हिरण्य पर्वत पर जलापूर्ति की तैयारी पूरी कर ली गयी है़
कौशल कुमार, नगर आयुक्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें