31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2460 लाभुकों के बीच ऋण बंटा

आयोजन. जिले में 23 हजार स्वयं सहायता समूह का हुआ निर्माण राजगीर : अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में शनिवार को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक एवं जीविका के द्वारा मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम,मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के चेेयरमैन ए.के. भाटिया, क्षेत्रीय अधिकारी अरूण कुमार सिंह,एलडीएम अरूण […]

आयोजन. जिले में 23 हजार स्वयं सहायता समूह का हुआ निर्माण

राजगीर : अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर राजगीर में शनिवार को मध्य बिहार ग्रामीण बैंक एवं जीविका के द्वारा मेगा ऋण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी डॉ त्याग राजन एसएम,मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के चेेयरमैन ए.के. भाटिया, क्षेत्रीय अधिकारी अरूण कुमार सिंह,एलडीएम अरूण कुमार चौधरी,राज्य सचिव जीविका पुष्पेंद्र कुमार, डीपीएम संतोष कुमार ने 811 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच कुल आठ करोड़ 95 लाख 80 हजार रुपये का ऋण वितरण किया. वहीं मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के द्वारा केसीसी, सीसी एजुकेशन लोन, पर्सनल लोन, ट्रांसपोर्ट लोन, वाहन लोन, कृषि लोन,
लघु उद्योग आदि में कुल 2460 लाभुकों के बीच 18 करोड़ रुपये ऋण वितरण किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. त्याग राजन एसएम ने कहा कि जीविका जिला की रीढ़ है. साढ़े तीन लाख जिले की महिलाएं इससे जुड़ी है. वहीं जिले में 23 हजार स्वयं सहायता समूह का निर्माण किया गया है. उन्होंने कहा कि यहां आयोजित होने वाले लगभग सभी अभियान में जीविका से जुड़ी महिलाओं का बहुत बड़ा सहयोग मिला है. शराबबंदी, स्वच्छता अभियान और मानव शृंखला जैसे कई अन्य अभियानों में भी जीविका का बहुत बड़ा सहयोग मिला. जिससे कि हम इन अभियानों को पूरी तरह से सफल बना सकें. उन्होंने मध्य बिहार ग्रामीण बैंक की सराहना करते हुए कहा कि जिला ही नहीं पूरे बिहार में जीविका को खड़ी करने में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक का भूमिका सराहनीय है.
आपने अग्रणी बैंक की तरह ही जीविका को लोन दिया. आपका रोल इस क्षेत्र मेंकाफी अच्छा है. उन्होंने कहा कि आगे भी आप इसी तरह से जीविका का सहयोग करते रहें तिाकि यहां से गरीबी और बेरोजगारी दूर हो सके. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के चेयरमैन एके भाटिया ने कहा कि जीविका का मुख्य उद्देश्य जीविकोपार्जन करना हे. इसके लिए इस तरह के रोजगारोन्मुखी कार्य किये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जीविका को पूर्व में लोन देने से बैंक डरती थी. परंतु आज इसकी आर्थिक नुकसान देख कर हर बैंक इसे लोन देना चाहती है. इस अवसर पर मध्य बिहार ग्रामीण बैंक राजगीर के प्रबंधक राजीव कुमार, पंडितपुर शाखा के प्रबंधक जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार सिन्हा सहित अन्य बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं जीविका की महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें