बिहारशरीफ : एक ओर जहां सरकारी कार्यालयों को हाइटेक किया जा रहा है. वहीं आज के जमाने में भी सरकारी कार्यालयों में आदम जमाने की सिस्टम मैन्युअल तरीके से ही सरकारी कर्मियों की उपस्थिति दर्ज हो रही है. खासकर कलेेक्ट्रेट की कई शाखाओं में बायोमैटिरिक अटेंडेस मशीन नहीं है.इसका फायदा बाबू लोग खूब उठा रहे है.
कलेक्ट्रेट की कई शाखाओं में नहीं है बायोमीटरिक अटेंडेस मशीन
बिहारशरीफ : एक ओर जहां सरकारी कार्यालयों को हाइटेक किया जा रहा है. वहीं आज के जमाने में भी सरकारी कार्यालयों में आदम जमाने की सिस्टम मैन्युअल तरीके से ही सरकारी कर्मियों की उपस्थिति दर्ज हो रही है. खासकर कलेेक्ट्रेट की कई शाखाओं में बायोमैटिरिक अटेंडेस मशीन नहीं है.इसका फायदा बाबू लोग खूब उठा रहे […]
मैन्युल तरीके से उपस्थिति दर्ज होने से आने के समय का निर्धारण करना नामुकिन है. देर से आने वाले कर्मी को इसका खुब फायदा हो रहा है. हालांकि समय पर कार्यालय आने वाले कर्मियों को इसका मलाल है. ऐसे लोेगों का कहना है कि समय पर आने वाले कर्मियों को भी कभी दूसरे लोगों के गलती का खामियाजा उठाना पडता है.
कई दिन तो ऐसा भी होता है कि अफसर पहले और कर्मी बाद में कार्यालय आते है. ऐसे लोग का बहाना होता कि दूसरे शाखा में गये थे. जबकि सचाई कुछ और होता है. मशीन नहीं होने का फायदा कर्मी को यह भी है कि दो दिन गायब रहने पर भी हस्ताक्षर हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement