हिलसा/सिलाव : जिले में अलग अलग दुर्घटनाओं में जहां दो की मौत हो गयी है, वहीं कई जख्मी हो गये हैं. हिलसा-फतुहा मार्ग पर स्थित लाहंडा के पास यात्रियों से भरा ऑटो के खाई में पलट जाने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. जबकि कई यात्री जख्मी हो गये. मृतक की पहचान नगरनौसा थाना क्षेत्र के खड़सरिया गांव निवासी रामचलितर पासवान के पुत्र प्रमोद पासवान के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि हिलसा से सवारी लेकर ऑटो फतुहा की ओर जा रहा था.
इसी दौरान लाहंडा पुल के अनियंत्रित होकर ऑटो सड़क किनारे खाई में पलट गया. घायलों को इलाज के लिए अलग-अलग निजी क्लिनिकों में भरती कराया गया है. इधर, सिलाव थाना क्षेत्र के सीमा गांव में पइन में गिर जाने से चार वर्षीय बालक की मौत हो गयी. सीमा गांव के विनय शर्मा की पत्नी गांव के बगल में साग तोड़ने के लिए गयी थी.