इस्लामपुर (नालंदा) : दहेजलोभियों ने मोटरसाइकिल तथा 50 हजार रुपये की खातिर बरती देवी नामक विवाहिता को जला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना इस्लामपुर थाना क्षेत्र के पचलोवा गांव निवासी सुरेश महतो के घर में मंगलवार को घटी. ग्रामीणों ने पीडि़ता के इलाज के लिए इस्लामपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया.
जहां चिकित्सक ने चिंताजनक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. बताया जाता है कि विवाहिता के पिता इस्लामपुर थाना क्षेत्र के शरीफाबाद निवासी सत्येंद्र महतो विगत तीन वर्ष पूर्व अपनी पुत्री बरती कुमारी की मई 2013 में शादी पचलोवा गांव निवासी सुरेश कुमार के पुत्र सुबोध कुमार के साथ की थी.