मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी देंगे सलामी
Advertisement
गणतंत्र दिवस पर 1300 स्थानों पर बुजुर्ग देंगे तिरंगे को सलामी
मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी देंगे सलामी बिहारशरीफ : मानव शृंखला से निबटने के बाद अब जिले के लोग 26 जनवरी की तैयारी में जुट गये हैं. गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू कर दी गयी है. महादलित टोले में उक्त स्थल के बुजुर्ग के द्वारा तिरंगे को सलामी दी जायेगी. वहीं मुख्य समारोह स्थल पर […]
बिहारशरीफ : मानव शृंखला से निबटने के बाद अब जिले के लोग 26 जनवरी की तैयारी में जुट गये हैं. गणतंत्र दिवस की तैयारी शुरू कर दी गयी है. महादलित टोले में उक्त स्थल के बुजुर्ग के द्वारा तिरंगे को सलामी दी जायेगी. वहीं मुख्य समारोह स्थल पर प्रभारी मंत्री शैलेश कुमार तिरंगे को सलामी देंगे.
कलेक्ट्रेट में डीएम डॉ त्याग राजन एसएम, पुलिस लाइन में एसपी कुमार आशीष तिरंगे को सलामी देंगे. साथ ही कारगिल पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी जायेगी. स्कूल से लेकर सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन की तैयारी की जा रही है. साथ ही कई विभागों के द्वारा गणतंत्र दिवस पर झांकी भी निकाली जायेगी. झांकी में जनहित कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया जायेगा. कृषि, स्वास्थ्य, नगर निगम, उत्पाद, आइसीडीएस, एनसीसी समेत कई विभागों के द्वारा मनमोहक झांकी निकाली जायेगी. इसी प्रकार जिले के 130 महादलित टोले में बुजुर्गों द्वारा तिरंगा फहराया जायेगा.
प्रभारी मंत्री से लेकर अफसरों की मौजूदगी में महादलित टोले में तिरंगे को सलामी दी जायेगी. मुख्य समारोह स्थल पर स्वतंत्रता सेनानियों को भी सम्मानित किया जायेगा.
दोपहर क्रिकेट मैच का खेला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement