31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेड़ी पैक्स अध्यक्ष समेत दो पर प्राथमिकी

राशि गबन की जांच कराने पर प्रबंध समिति सदस्या के पति को पीटा हिलसा : मारपीट व गाली गलौज करने के आरोप में एक महादलित शिक्षक द्वारा रेड़ी पैक्स अध्यक्ष समेत दो व्यक्तियों के खिलाफ हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के पेंदापुर गांव निवासी विनोद […]

राशि गबन की जांच कराने पर प्रबंध समिति सदस्या के पति को पीटा
हिलसा : मारपीट व गाली गलौज करने के आरोप में एक महादलित शिक्षक द्वारा रेड़ी पैक्स अध्यक्ष समेत दो व्यक्तियों के खिलाफ हिलसा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार हिलसा थाना क्षेत्र के पेंदापुर गांव निवासी विनोद कुमार उर्फ भोला रविदास मध्य विद्यालय सिपारा सलावतपुर में शिक्षक हैं. विगत गुरुवार को मोटर साइकिल से हिलसा आने के क्रम में टेंपो स्टैंड के पास विजय शंकर सिंह उर्फ छोटिया (पैक्स अध्यक्ष रेड़ी) एवं मुर्गियाचक गांव निवासी धनंजय कुमार ने रोकवाकर गाली गलौज करते हुए सड़क पर धकेल दिया.
पैक्स अध्यक्ष छोटिया ने कहा कि प्रबंध समिति की सादी पंजी पर तुम अपनी पत्नी बुधिया देवी से दस्तखत क्यों नहीं करवाते हो. कल तक यदि दस्तखत नहीं करवाया तो तुम्हारी हत्या कर देंगे. इसके बाद भोला रविदास ने कहा कि सहकारिता से संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में मेरी पत्नी बैठक में भाग लेगी और सर्वसम्मति से पारित प्रस्ताव के आलोक में अपना हस्ताक्षर बनायेगी. इस पर उक्त दोनों ने जाति सूचक अभद्र शब्दों का प्रयोग किया. प्राथमिकी के अनुसार रेड़ी पैक्स में प्रबंध समिति की बैठक आज तक नहीं बुलायी गयी है. पैक्स में बड़ी राशि के गबन किये जाने की जांच के लिए बुधिया देवी द्वारा पूर्व में सहकारिता पदाधिकारियों के अलावा जिलाधिकारी, पटना प्रमंडल के आयुक्त एवं मुख्य मंत्री को आवेदन दिया गया था.
इस संबंध में विभागीय स्तर पर जांच चल रही है. उक्त कारणों से मारपीट की इस घटना को अंजाम दिया गया है. इधर हिलसा के थानाध्यक्ष रत्न किशोर झा ने प्राथमिकी की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना के संबंध में जांच कर आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें