क्षेत्र के तीन रूटों में 25 किमी बनायी जायेगी मानव शृंखला
Advertisement
पांच हजार बच्चों की होगी भागीदारी
क्षेत्र के तीन रूटों में 25 किमी बनायी जायेगी मानव शृंखला डीसीएलआर जोनल मजिस्ट्रेट एवं आठ पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त मोबाइल मेडिकल टीम, पेयजल एवं बच्चों के लिए बिस्किट का रहेगा इंतजाम बरबीघा : 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट डीसीएलआर मो. युनुस अंसारी ने पर्यवेक्षक […]
डीसीएलआर जोनल मजिस्ट्रेट एवं आठ पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त
मोबाइल मेडिकल टीम, पेयजल एवं बच्चों के लिए बिस्किट का रहेगा इंतजाम
बरबीघा : 21 जनवरी को प्रस्तावित मानव शृंखला की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त जोनल मजिस्ट्रेट डीसीएलआर मो. युनुस अंसारी ने पर्यवेक्षक अंचल पदाधिकारी मनीष कुमार एवं बीडीओ राघवेंद्र शर्मा के साथ विभिन्न विद्यालयों के संभावित भागीदार छात्र-छात्राओं की संख्या का जायजा लिया. मिशन ओपी से डॉ. श्री कृष्ण सिंह चौक तक आदर्श टाउन हाई स्कूल, टाउन मध्य विद्यालय, रामपुर सिंडाय मध्य विद्यालय, राज राजेश्वर हाई स्कूल आदि के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने शराबबंदी के लिए प्रस्तावित इस मानव श्रृंखला का पूर्वाभ्यास किया.
दर्जन भर पदाधिकारी प्रतिनियुक्त :
बरबीघा के जिला सीमा से विभिन्न तीन रूटों के 25 किमी के लिए कुल ग्यारह पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में डीसीएलआर युनुस अंसारी ने बताया कि बीएओ उमाकांत को पर्यवेक्षक जेएसएस शैलेंद्र कुमार, सहकारिता पदाधिकारी संतोष कुमार, पशु चिकित्सक नंदलाल चौधरी, कनीय अभियंता अरविंद कुमार, पंचायत सचिव उमेश कुमार, राजस्व कर्मचारी विनोद कुमार एवं उपेंद्र कुमार को सहायक बनाया गया है. बीडीओ डॉ. राघवेंद्र शर्मा भी इसका निरीक्षण करते रहेंगे.
संसाधन के रहेंगे पर्याप्त इंतजाम :
मिशन ओपी से ओनमा, डॉ. श्री कृष्ण सिंह चौक से पंचबदन स्थान एवं महावीर चौक से पैन मोड़ की कुल 25 किमी तक मेडिकल टीम, पेयजल व्यवस्था, छात्र-छात्राओं के अल्पाहार के लिए बिस्किट आदि की पर्याप्त व्यवस्था, छात्र-छात्राओं के अल्पाहार के लिए बिस्किट आदि की पर्याप्त व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जायेगी. युनुस अंसारी ने बताया कि यातायात पर नियंत्रण एवं छात्रों के लिए हर दो सौ मीटर के अंदर पांच-पांच शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका, आशा कर्मी, पंचायत रोजगार सेवक, होमगार्ड, चौकीदार, इंदिरा आवास सेवक भी अपनी सेवा में मुस्तैद रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement