उत्साह. बेहतर कलाबाजी दिखाने वाली तीन बच्चियों को किया सम्मानित
Advertisement
पतंग कलाबाजी का उठाया लुत्फ
उत्साह. बेहतर कलाबाजी दिखाने वाली तीन बच्चियों को किया सम्मानित बिहारशरीफ : डाक विभाग के नलांदा मंडल द्वारा स्थानीय सोगरा हाइस्कूल के मैदान में मकर संक्रांति के अवसर पर शनिवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए बच्चियों की पतंग कलाबाजी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम […]
बिहारशरीफ : डाक विभाग के नलांदा मंडल द्वारा स्थानीय सोगरा हाइस्कूल के मैदान में मकर संक्रांति के अवसर पर शनिवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए बच्चियों की पतंग कलाबाजी का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद की अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने गुब्बारा छोड़ एवं पतंग उड़ाकर किया.
इ इस अवसर पर जिला परिषद की अध्यक्ष ने प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आयी बच्चियों से आह्वान किया कि जिस पतंग आसमान रहा है.
उसी प्रकार आप सभी विभाग की बुलंदियों को छूए. उन्होंने कहा कि अब जमाना बदल गया है. उन्होंने लोगों से आहवान किया कि लिंग भेद से ऊपर उठकर बच्चियों के जन्म से ही उसके विकास के लिए डाक घर में सुकन्या खाता खुलवायें.छोटी सी बचत को बेटियों के विकास के लिए जमा करनी चाहिए. जिससे 18 वर्ष की उम्र तक एक अच्छी धन राशि जमा हो जाये. इस प्रकार से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना को सफल बनाने की जरुरत है. पतंग कलाबाजी प्रतियोगिता के तीन सुल बच्चियों को मेडल एवं परितोषिक देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वाली बच्चियों में मार्गदर्शक रेसिडेंशियल स्कूल चौखंडी पर की छात्रा विनीता कुमारी, संत जोसेफ स्कूल चौखंडीपर की छात्रा युक्ता रानी एवं बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल की छात्रा पिंकी कुमारी शामिल हैं.
डाक अधीक्षक विजय कुमार ने इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी बच्चियों,अभिभावकों,शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि हर पतंग जानती है कि अंत में कचरे में जाना है. मगर उसे पहले वह आसमान छू कर दिखाती है . बस जिंदगी भी यहीं चाहती है. इस मौके पर सहायक डाक अधीक्षक बाढ़ के धर्मेंद्र सिंह,डाक निरीक्षक मनोज कुमार,भूषण प्रसाद, प्रवीण कुमार, डाक पाल बिहारशरीफ के सोहन पंजियार, राजू सिंह,शुभंकर कुमार,मिथिलेश कुमार,अशोक कुमार, संजय कुमार, कुमार अभिषेक, नरोत्तम कुमार आदि मौजूद थे.
इस तरह का आयोजन साल भर में दो -तीन बार आयोजित किया जाना चाहिए. पतंग कलाबाजी में बहुत मजा आया. इस तरह के आयोजन मानसिक विकास होता है.
कोमल कुमारी, छात्रा
डाक विभाग द्वारा बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम को बढ़ावा देने के लिए पतंग कलाबाजी का आयोजन किया गया है. साथ ही इसके माध्यम से सुकन्या योजना की जानकारी दी जा रही है, जो बढि़यां है.
लिली मुस्कान, छात्रा
इस तरह के आयोजन के माध्यम से बेटियों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा होती है तथा बेटियों के सुरक्षित भविष्य के प्रति लोग जागरूक होते हैं. यह सरायनीय कदम है.
गुड़िया कुमारी, छात्रा
पतंग कलाबाजी कार्यक्रम के माध्यम से बेटियों में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा होती है. कार्यक्रम के दौरान बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं के तहत सुकन्या योजना की जानकारी देना बहुत ही बढि़या है.
मुक्ता रानी, छात्रा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement