बिहारशरीफ : ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मंगलवार को नालंदा पुलिस द्वारा अनोखी पहल की शुरुआत की गयी है. इस पहल के तहत पुलिस अधीक्षक ने स्कूली बच्चों के साथ मिल कर ट्रैफिक नियमों को तोड़नेवालों को गुलाब का फूल दिया गया और उन्हें हेलमेट पहनने का आग्रह किया गया.
Advertisement
ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूली बच्चों ने उड़ाये बैलून
बिहारशरीफ : ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए मंगलवार को नालंदा पुलिस द्वारा अनोखी पहल की शुरुआत की गयी है. इस पहल के तहत पुलिस अधीक्षक ने स्कूली बच्चों के साथ मिल कर ट्रैफिक नियमों को तोड़नेवालों को गुलाब का फूल दिया गया और उन्हें हेलमेट पहनने का आग्रह किया […]
इस अभियान की शुरुआत स्थानीय अस्पताल चौक से हुई. इस अभियान में जिलाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम भी शामिल हुए. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि नालंदा पुलिस की यह पहल काफी सराहनीय है. सभी को अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना चाहिए और ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए. छोटे-छोटे स्कूली बच्चे हाथों में बैलून कर श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में एसपी व डीएम के पास पहुंचे. इसके बाद रंग- बिरंगे बैलूनों को आसमान में उड़ा कर जिलावासियों को संदेश देने की कोशिश की.
नालंदा पुलिस ने ट्रैफिक नियमों को तोड़नेवालों को फाइन करने की जगह उन्हें गुलाब का फूल दिया गया. इस अवसर पर एसपी कुमार आशीष ने कहा कि कल यानी बुधवार से ट्रैफिक नियमों को तोड़नेवालों को पकड़े जाने पर उन पर जुर्माना किया जायेगा. बिना हेलमेट के पकड़े जाने पर उन्हें वहीं पर हेलमेट खरीद कर पहनना होगा. एसपी ने लोगों से अपील की है कि ट्रैफिक नियमों का पालन कर स्वयं की सुरक्षा कीजिए और देश का एक जिम्मेवार नागरिक बनें.
इस मौके पर डीएसपी शिशित प्रिया, डीएसपी विजय कुमार, डीएसपी ज्योति प्रकाश, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार, बिहार थानाध्यक्ष उदय कुमार, सोहसराय थानाध्यक्ष जेपी यादव, लहेरी थानाध्यक्ष संजय सिंह, दीपनगर थानाध्यक्ष मो. सुजाउद्दीन एवं कॉपी विथ एसपी टीम के सदस्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement