जिलाधिकारियों ने कर्मियों पर की कार्रवाई
Advertisement
काम में लापरवाह 14 कर्मियों का वेतन कटा
जिलाधिकारियों ने कर्मियों पर की कार्रवाई बिहारशरीफ : मानव शृंखला निर्माण कार्य की तैयारी में लापरवाही के लिए जिले के कर्मियों पर अर्थ दंड लगाया गया है. मानव शृंखला निर्माण की तैयारी बैठक से अनुपस्थित रहने पर 14 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गयी है. वैसे लोगों को वेतन काटे जाने का आदेश दिया गया है. […]
बिहारशरीफ : मानव शृंखला निर्माण कार्य की तैयारी में लापरवाही के लिए जिले के कर्मियों पर अर्थ दंड लगाया गया है.
मानव शृंखला निर्माण की तैयारी बैठक से अनुपस्थित रहने पर 14 कर्मचारियों पर कार्रवाई की गयी है. वैसे लोगों को वेतन काटे जाने का आदेश दिया गया है. साथ ही उक्त सभी कर्मियों से जवाब की मांग की गयी है. डीएम डॉ त्याग राजन ने वैसे लोगों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है. कार्रवाई की जद में आने वालों में से अधिकतर कर्मी अस्थावां प्रखंड के हैं. जबकि अस्थावां की सीडीपीओ का भी वेतन काटा गया है. सुपरवाइजर व सेविका भी शामिल है.
इन कर्मचारियों का काटा गया वेतन
बाल विकास पदाधिकारी अस्थावां, प्रखंड प्रोजेक्ट मैनेजर जीविका, अस्थावां,सुपोषणा भारती, महिला पर्यवेक्षिक अस्थावां,रवि रंजन सिन्हा आंगनबाड़ी सेविका अस्थावां, प्रकाश नारायण पंचायत रोजगार सेवक अस्थावां,राधिका कुमारी सामुदायिक प्रेरक जीविका अस्थावां ,संजू कुमारी सामुदायिक प्रेरक जीविका अस्थावां, इंदू कुमारी सामुदायिक प्रेरक जीविका अस्थावां ,मिथिलेस कुमार गुप्ता कनीय अभियंता पीएचइडी,इन्द्र कुमार गुप्ता सहायक शिक्षक ,कुमारी मीना सिन्हा सहायक शिक्षक,अमित कुमार वर्मा कचहरी सचिवसच्चिदानंद चौधरी संकुल समन्वयक ,कुमारी अनामिका प्रखंड शिक्षक
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement