19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 देशों के नव उद्यमियों का दल राजगीर पहुंचा

सोमवार को जागृति यात्रा में देश-विदेश से आये नव उद्यमियों की टीम. राजगीर : 27 राज्यों सहित 46 देशों ने नव उद्यमियों का एक दल विशेष ट्रेन से सोमवार को जागृति यात्रा के तहत राजगीर पहुंचा. यहां पहुंचने के बाद दल में शामिल नव उद्यमियों ने बस द्वारा राजगीर पर्यटन स्थलों और नालंदा खंडहर को […]

सोमवार को जागृति यात्रा में देश-विदेश से आये नव उद्यमियों की टीम.

राजगीर : 27 राज्यों सहित 46 देशों ने नव उद्यमियों का एक दल विशेष ट्रेन से सोमवार को जागृति यात्रा के तहत राजगीर पहुंचा. यहां पहुंचने के बाद दल में शामिल नव उद्यमियों ने बस द्वारा राजगीर पर्यटन स्थलों और नालंदा खंडहर को देखा. बाद में अंतरराष्ट्रीय कन्वेंसन सेंटर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रो. पंकज मोहन ने बताया कि नव उद्यमियों का यह जागृति यात्रा एक बहुत ही सराहनिय यात्रा है. कारोबार के बारे में जानने के साथ ही उनके अनुभवों को आदान प्रदान करने का एक बेहतर प्लेटफार्म यह जागृति यात्रा है. यह नये युवा पीढ़ी के लिए वरदान के सामान है.
इस अवसर पर जागृति के अध्यक्ष शंशाक मणि त्रिपाठी ने कहा कि जागृति यात्रा का मिशन उद्यम से भारत निर्माण है. उन्होंने कहा कि यह जागृति यात्रा को नौवा संस्कर व दसवीं यात्रा है. कार्यकारी निदेशक आशुतोष कुमार ने कहा कि पिछले नौ वर्षों में जागृति यात्रा ने देश के उद्यम पदृश्य को प्रभावित किया है. उन्होंने कहा कि जागृति का विश्वास है कि उद्यमिता लोकतांत्रिक कर इसे महानगरों से छोटे नगरों एवं गांवों मे लाया जायेगा. जहां वास्तविक भारत है. तभी बेरोजगारी जैसे समस्याओं का सामाधान हो पायेगा.
15 दिनों में देश भर के 12 प्रमुख शहरों की यात्रा
जागृति यात्रा 24 दिसंबर को मुम्बई से शुरू हुआ था, जो 08 जनवरी को अहमदाबाद में समाप्त होगा. इस दौरान यह यात्रा मुम्बई से निकलकर हुबली, बैगलुरू, मदुरई, चेन्नई, विशाखापट्नम, ब्रहमपुर, राजगीर, देवरिया, दिल्ली, तिलोनियां, अजमेर होते हुए अहमदाबाद में समाप्त होगा.
गुगल व टाटा की साझेदारी में बांटे लेपटॉप
गुगल और टाटा के संयुक्त साझेदारी में चार हजार महिलाओं को किया लेपटॉप का वितरण इंटरनेट साथी नामक योजना के तहत किया गया. जागृति ने गुगल और टाटा कंपनी के संयुक्त साझेदारी कर चार हजार महिलाओं को स्की डेवलपमेंट के लिए लेपटॉप और टेबलेट का वितरण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें