आयोजन. सीएम ने कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में पुष्प अर्पित किया
Advertisement
8.37 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन
आयोजन. सीएम ने कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में पुष्प अर्पित किया रविवार को स्मृति वाटिका में पुष्प चढ़ाते सीएम, साथ में होमियोपैथिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ चंद्रा, रणवीर नंदन व अन्य. इनडोर शूटिंग रेंज का उद्घाटन करते सीएम. हरनौत : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अपनी मां की सातवीं पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याणबिगहा […]
रविवार को स्मृति वाटिका में पुष्प चढ़ाते सीएम, साथ में होमियोपैथिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ चंद्रा, रणवीर नंदन व अन्य.
इनडोर शूटिंग रेंज का उद्घाटन करते सीएम.
हरनौत : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को अपनी मां की सातवीं पुण्यतिथि पर पैतृक गांव कल्याणबिगहा पहुंचे. कल्याणबिगहा पहुंचते ही मुख्यमंत्री सबसे पहले गांव के देवी मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की. इसके बाद उन्होंने कविराज रामलखन सिंह स्मृति वाटिका में जाकर अपनी मां स्व. परमेश्वरी देवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया.
उसके बाद पिता स्व. राम लखन सिंह तथा पत्नी स्व. मंजू देवी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया. राम लखन सिंह वाटिका से निकलने के बाद उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी भेंट की. सीएम ने कल्याणबिगहा में करीब एक घंटा का समय बताया. इस दौरान उन्होंने कई योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.
सीएम नीतीश कुमार ने कल्याणबिगहा में 8.37 करोड़ की लागत से विभिन्न तैयार योजनाओं का उद्घाटन किया. नवनिर्मित इनडोर शूटिंग रेंज, बास्केटबॉल कोर्ट, परिसर विकास, आंतरिक पथ इत्यादि का उद्घाटन किया. दो लाख 51 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित इनडोर शूटिंग रेंज में एक साथ तीस शूटर निशाना लगायेंगे. इसके बाद उन्होंने आईटीआई परिसर में खुशबू जीविका के द्वारा संचालित कैंटीन का उद्घाटन किया. इस कैंटीन में जीविका दीदी के द्वारा बनाये गए एक से बढ़कर एक व्यंजन का लोग लुफ्त उठा सकेंगे. इसके बाद उन्होंने आईटीआई परिसर में ही 2,23,40,150 रु की लागत से कल्याणबिगहा आउट पोस्ट ग्रेड दो थाना भवन, 06 लोअर सबऑर्डिनेंट क्वार्टर, 30 सिपाही बैरक एवं चहारदीवारी सहित आधारभूत संरचना का निर्माण का शिलान्यास किया. साथ ही पहुंचपथ,प्रांगण विकास, पौधारोपण आदि कार्य भी किये जायेंगे. शिलान्यास करने के दौरान ही खराब गुणवत्ता की ईंट होने की वजह से टूट गया जिसे वहां मौजूद अधिकारियों ने तत्काल बदल दिया. सीएम के कल्याणबिगहा पहुंचने के पहले अधिकारियों द्वारा लोगों से आवेदन लिया गया.
आदर्श नगर के दर्जनों लोगों ने मोहल्ले के विकास को लेकर सीएम को आवेदन दिया. दिनेश कुमार एवं सुबोध सिंह ने बताया कि आये दिन यहां पानी जमा रहता है. जिससे मोहल्ले में स्थित बालिका कन्या उच्च विद्यालय में प्रतिदिन पढ़ने जाने वाली छात्राओं को परेशानी झेलनी पड़ती है. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, स्थानीय विधायक हरि नारायण सिंह, रवि ज्योति, जदयू नेता डॉ. विपीन कुमार यादव, मनोज कुमार तांती, पटना डीएम संजय अग्रवाल, नालंदा डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम, पटना एसएसपी मनू महाराज, नालंदा एसपी कुमार आशीष सहित कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement