Advertisement
कचरे से निकल रहा सोना: सीएम
पहेतिया की सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोजेक्ट सूबे की पहली प्रोजेक्ट बिहारशरीफ/सिलाव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अपने सात निश्चय कार्यक्रम के छठे चरण के तहत गुरुवार को राजगीर प्रखंड की भूई पंचायत के पहेतिया गांव पहुंचे. पहेतिया गांव में सात निश्चय योजना के तहत बने नल, जल, बिजली, नाली, गली एवं शौचालय की […]
पहेतिया की सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट प्रोजेक्ट सूबे की पहली प्रोजेक्ट
बिहारशरीफ/सिलाव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अपने सात निश्चय कार्यक्रम के छठे चरण के तहत गुरुवार को राजगीर प्रखंड की भूई पंचायत के पहेतिया गांव पहुंचे. पहेतिया गांव में सात निश्चय योजना के तहत बने नल, जल, बिजली, नाली, गली एवं शौचालय की योजनाओं का उद्घाटन किया एवं इसका निरीक्षण किया. गांव में घर – घर जाकर किये गये कार्यों को देखा. गांव में लगायी गयी डाॅ भीम राव अांबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. 45 घरों का गांव पहेतिया पूरी तरह सज-धजकर तैयार था. गांव में एक भी कच्ची सड़क नहीं दिखी.
गांव में एक तालाब बनाया गया है. जिसके चारों ओर फूल के पौधे लगे हैं. गांव में न तो जर्जर बिजली के तार और न ही उसपर झूलते लक्ष्मण झूले दिखे.
आज इस गांव में समरसेबल बोरिंग से हर घर में नल से पानी पहुंचाया जा रहा है. गांव में चारों ओर चकाचक साफ सफाई है. कचरा प्रबंधन के लिए प्रत्येक घर के आगे डस्टबिन लगाया गया है, जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. शिविर में स्वास्थ्य विभाग की डॉक्यूमेंट्री भी मुख्यमंत्री ने देखी. मुख्यमंत्री पहेतिया गांव में हुए विकास कार्य देखकर काफी प्रभावित व उत्साहित दिखे.
इसके लिए सीएम ने जिला प्रशासन के साथ ग्रामीणों को बधाई दी. उत्साहित सीएम कहा कि पूरे सूबे के सभी गांवों में इन योजनाओं को पूरा कराया जायेगा. पहेतिया के ग्रामीण उमेश प्रसाद, सुधीर प्रसाद, मुंशी प्रसाद सहित अन्य लोगों ने कहा कि पहेतिया गांव में विकास के जो कार्य किये गये हैं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सॉलिड लिक्विड रिसोर्स मैनेजमेंट (एसएलआरएम) प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. भूई गांव में बन रहे कचरे से कंपोस्ट बनाने की तकनीक को बारिकी से देखा. मुख्यमंत्री ने बताया कि कचरे से कंपोस्ट बनाने का यह प्रोजेक्ट सूबे का पहला प्रोजेक्ट है. इसकी सफलता को देखते हुए इस प्रोजेक्ट को पूरे सूबे के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लागू किया जायेगा. उन्होंने गांवों से निकलने वाले कचरे को देखा और कहा कि यहां कचरे से सोना निकल रहा है.
इसके लिए लोगों को प्रशिक्षण व इससे समझने की जरूरत है. इस प्रोजेक्ट की हेड जीविका की दीदी ममता कुमारी व उनकी टीम को मुख्यमंत्री ने बधाई दी. यहां पर कचरा प्रबंधन प्रोजेक्ट के तहत फिश टैंक बनाया गया है. जहां लिक्विड बेस्ट कचरे से कंपोस्ट तैयार किया जाता है. इससे निकलने वाली बैक्टिरिया को मछली के द्वारा नष्ट कर दिया जाता है.
इससे प्रोजेक्ट के आसपास मक्खियों की उत्पति व विकास नहीं हो पाता है. यहां कचरे का संग्रहण केंद्र बनाया गया है. इससे रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे. बाद में यहां बतख पालन, रूफ फॉर्मिंग आदि भी की जायेगी. मुख्यमंत्री ने इन सबकी विस्तार से जानकारी प्राप्त की एवं वहां घुम घुमकर जायजा लिया. इस अवसर पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, जल संसाधन मंत्री ललन सिंह, सांसद कौशलेन्द्र कुमार, विधायक रवि ज्योति कुमार, शक्ति सिंह यादव, चंद्रसेन कुमार, जिप पार्षद शीला कुमारी, डीएम डा. त्याग राजन एसएम, एसपी कुमार आशीष, एसडीओ लाल ज्योति नाथ सहदेव, डीएसीएलआर प्रभात कुमार, बीडीओ आनंद मोहन, मोहन मुखिया, पैक्स पिंटू राम, विजय कुमार निराला, जदयू कार्यकर्ता सुधीर कुमार, संतोष कुमार सुरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement