19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लड प्रेशर व हार्ट के रोगी बरतें सतर्कता

बिहारशरीफ. पिछले दो-तीन दिनों के भीतर ठंड में अचानक वृद्धि हुई है. रुक-रुककर हवा चल रही है. हवा चलने से अचानक ठंड बढ़ गयी है. मौसम में आये बदलाव से लोग ठंड की चपेट में भी आने लगे हैं. इस मौसम में बुजुर्ग से लेकर युवा तक ठंड में बाहर निकलने में सतर्कता बरतें. जरा […]

बिहारशरीफ. पिछले दो-तीन दिनों के भीतर ठंड में अचानक वृद्धि हुई है. रुक-रुककर हवा चल रही है. हवा चलने से अचानक ठंड बढ़ गयी है. मौसम में आये बदलाव से लोग ठंड की चपेट में भी आने लगे हैं. इस मौसम में बुजुर्ग से लेकर युवा तक ठंड में बाहर निकलने में सतर्कता बरतें. जरा सी लापरवाही बरतने पर लोग ठंड की चपेट में आकर बीमार पड़ सकते हैं.
वैसे तो सदर अस्पताल के ओपीडी में प्रतिदिन इलाज कराने आने वाले मरीजों की संख्या सैकड़ों होती है.लेकिन हाल के दिनों में ठंड में हुई इजाफा से मरीजों की संख्या में भी वृद्धि हुई है. गुरुवार को अस्पताल के ओपीडी में तकरीबन पांच -छह से अधिक विभिन्न रोगों के मरीज इलाज कराने पहुंचे. जिसमें से करीब 50-60 लोगों ने ठंड की शिकायत की.यानी कि किसी ने खांसी,हफनी,सीने में दर्द,पीठ,पैर में कनकनी से दर्द की शिकायतें की.सदर अस्पताल के ओपीडी में अन्य दिनों की अपेक्षा हर सोमवार को इसकी संख्या में इलाफा हो जाती है.अभी तो ठंड बढ़ने से मरीजों की संख्या में अमूमन तौर पर इजाफा हुई है.
लकवा से बचने के लिए करायें ब्लडप्रेशर की जांच
सिविल सर्जन ने बताया कि लकवा बीमारी से बचने के लिए लोग नियमित रूप से ब्लडप्रेशर की जांच कराते रहें. इसे हरहाल में कंट्रोल रखें. एेसे लोग रात में कदापि बाहर नहीं निकलें. खानपान पर विशेष ध्यान दें. ठंड लगने पर शरीर में कंपन,सांस लेने में दिक्कत,सिर में दर्द,बुखार,सुस्ती,पैर में लरखड़ाहट आदि इसके प्रारंभिक लक्षण हैं. लक्षण प्रतीत होने पर तुरंत चिकित्सीय सलाह से दवा लें. ठंड में बच्चों की सेहत पर भी विशेष नजर रखें. उसे बराबर गर्म कपड़ों से लपेटे रखें. हरगिज ठंड में बाहर नहीं निकलें. लक्षण दिखने पर निकट के अस्पताल में जाकर इलाज करायें.
क्या कहते हैं अधिकारी
ठंड के मौसम में बूढ़ा,बुजुर्ग व बच्चे गर्म कपड़े से शरीर को ढंक कर ही बाहर निकलें.इस मौसम में सांस,दमा,हार्ट अटैक,लकवा,ब्लड प्रेशर आदि की बीमारियां होने की आशंका बनी रहती हैं.खासकर जो लोग पूर्व डायबिटीज,ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो एेसे लोग बराबर सतर्क रहें.जरा सी लापरवाही बरतने पर परेशानी हो सकती है. एेसे लोग डॉक्टर से चिकित्सीय सलाह लें और दवा का सेवन करें. कान व गले को गर्म कपड़ों से ढंके रखें.ठंडे पानी व शीतलपेय का हरगिज उपयोग नहीं करें.
डॉ.सुबोध प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन ,नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें