ग्रामीणों के शोर मचाने से भागे अपराधी, चार गोली चलने की आवाज
Advertisement
मुखिया के घर पर गोलीबारी, खौफ हादसा. अंधेरे के कारण भाग गये अपराधी
ग्रामीणों के शोर मचाने से भागे अपराधी, चार गोली चलने की आवाज हरनौत : जिले में मुखिया की हत्या व मुखिया पर हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ हथियार लेकर घटना का अंजाम देते फिरते हैं. शुक्रवार के रात थाना क्षेत्र के बस्ती पंचायत के दैली गांव में मुखिया शैला कुमारी […]
हरनौत : जिले में मुखिया की हत्या व मुखिया पर हमला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ हथियार लेकर घटना का अंजाम देते फिरते हैं. शुक्रवार के रात थाना क्षेत्र के बस्ती पंचायत के दैली गांव में मुखिया शैला कुमारी देवी के घर पर कई हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी की घटना का अंजाम दिया.
हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह घटना रात करीब साढ़े दस बजे घटी. परिजनों ने बताया कि खाना खाकर घर से बाहर निकले थे कि हमलावरों ने हमला कर दी. आसपास के ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने और जागने से अपराधी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सके.
परिजन बताते हैं कि अंधेरा होने के कारण चार अपराधी को देख सके. सभी अपराधी अंधेरा का फायदा उठाते हुए गोली चलाते हुए गांव से उत्तर टाल क्षेत्र (खंधा) में भाग गये. थानाध्यक्ष केशव कुमार मजूमदार ने बताया कि केस दर्ज की गयी है. जांच करने के बाद ही कुछ पता चल पायेगा.
पइन में डूबकर बालक की मौत
परलबपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के धनावां गांव स्थित स्कूल के निकट स्थित पइन ने शनिवार की सुबह एक पांच वर्षीय बालक का शव बरामद किया गया.
उक्त बालक विद्यालय में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर शुक्रवार को पढ़ने गया था, जो लापता था. इसकी पहचान धनावां गांव निवासी अमरजीत प्रसाद उर्फ डोमा के पुत्र सुमन कुमार के रूप में हुई है. पुलिस पोस्टमार्टम के लिए शव को बिहारशरीफ भेज दिया है
घटना के बाद मुखिया के घर के पास जमा भीड़.
चुनाव के पूर्व में भी हुई थी हमला, सुरक्षा की मांग
इसके पहले भी मुखिया पर पंचायत चुनाव के पूर्व अपराधियों के द्वारा हमला किया जा चुका है. इस घटना से परिवार वाले काफी दशहत में हैं. मुखिया शैला कुमारी देवी ने बताया कि पंचायत चुनाव पूर्व भी हमलोग पर अपराधियों द्वारा हमला किया गया था. ऐसे में पंचायत में विकास कार्य बाधित होगा. उन्होंने सरकार व प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement