31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामदहीन सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल हुए नीतीश कुमार

स्व वरीय अधिवक्ता रामदहीन प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बचपन के मार्गदर्शक रहे स्व रामदहीन सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए मंगलवार को बिहारशरीफ पहुंचे. स्थानीय नालंदा कॉलेज परिसर में बनाये गये हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर संध्या करीब तीन बजे उतरा. […]

स्व वरीय अधिवक्ता रामदहीन प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.

बिहारशरीफ : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने बचपन के मार्गदर्शक रहे स्व रामदहीन सिंह के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए मंगलवार को बिहारशरीफ पहुंचे. स्थानीय नालंदा कॉलेज परिसर में बनाये गये हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर संध्या करीब तीन बजे उतरा. हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद मुख्यमंत्री सीधे गढ़ पर मोहल्ला स्थित स्व रामदहीन सिंह के आवास पर पहुंचे. वहां उन्होंने स्व सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और उनके परिजनों से मिल कर उन्हें ढाढ़स बंधाया गया. स्व सिंह के पुत्रों रक्त रंजन कल्याण, विशेश्वर कल्याण व कमलकांत कल्याण से बातचीत की तथा पिता के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्राप्त की गयी.
स्व रामदहीन सिंह एडवोकेट थे. उनका जन्म हरनौत के कल्याण बिगहा में हुआ था. मैट्रिक तक की पढ़ाई उन्होंने हरनौत में ही की थी. उन्होंने बिहार स्टेट बार काउंसिल, पटना में 1962 में रजिस्ट्रेशन कराया था. प्रैक्टिस की शुरुआत उन्होंने सिविल कोर्ट बाढ़ से शुरू की थी. नालंदा जिला बनने के बाद वे 1972 में बिहारशरीफ शिफ्ट हो गये. 2007 से 2009 तक जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे. इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार, डॉ जितेंद्र कुमार, श्यामनंदन सिंह, सियाशरण ठाकुर, मनोज तांती, नदीम जफर उर्फ गुलरेज, डॉ विपिन कुमार यादव, मुन्ना सिद्दीकी, आफताब आलम, नीरज खत्री, वरुण कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें