नूरसराय (नालंदा) : स्थानीय थाना परिसर में मंगलवार की संध्या एसपी कुमार आशीष ने पहुंच कर नीरपुर पंचायत के मुखिया शिवेंद्र कुमार एवं सहयोगी अशोक कुमार की गोली मार कर हत्या की समीक्षा कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रणनीति पर चर्चा की. बताते चलें कि 30 नवंबर को दिनदहाड़े बाजार से घर जाते समय मुखिया शिवेंद्र कुमार एवं सहयोगी अशोक कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में मुखिया के भाई अश्विनी कुमार वर्मा द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी,
जिसमें श्रवण यादव समेत दिनेश यादव, शुकेश यादव, धर्मवीर यादव व कमलेश यादव को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. हत्या के 11 वें दिन अभियुक्तों के गांव मलबिगहा में पांच घंटे से अधिक समय तक नूरसराय, चंडी, वेना, रहुई, भागनविगहा एवं कल्याण विगहा थाना पुलिस ने कुर्की की, जिसके बाद रविवार को एक आरोपित कमलेश यादव को उसकी पुत्री के ससुराल होरीलबिगहा के खंधे से गिरफ्तार किया तथा 15 घंटे तक पूछताछ करने के बाद भी गुत्थी नहीं सुलझ सकी. पुलिस ने कमलेश यादव के यहां एक सिम कार्ड बरामद किया है, जिससे हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.
इस मौके पर विधि व्यवस्था डीएसपी विजय कुमार, डीएसपी ज्योति प्रकाश, थानाध्य्क्ष शशिरंजन, दारोगा राजेश कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. थानाध्य्क्ष शशिरंजन ने दावा किया कि अपराधियों को जल्द- से- जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.