शनिवार को राजगीर में मंचासीन क्लब की सदस्या .
बिहार व झारखंड के 39 जिला क्लब के सदस्यों ने लिया भाग
राजगीर : शिक्षा स्वास्थ व अन्य जनहित क्षेत्र में काम करने वाले महिलाओं का संगठन इनर व्हील डिस्ट्रक्टि 325 का दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन दीप प्रभा राजगीर के इंडो होक्के होटल में आयोजित हुआ. इस अधिवेशन में बिहार व झारखंड के 39 जिला क्लब के सदस्यों ने भाग लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन इनर व्हील एसोसियेशनके राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभा रघुनंदन व जिला चेयरमैन डाॅ दीप्ती सहाय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के पूर्व उपस्थित सभी 39 जिला क्लबों के अध्यक्षों ने अपने अपने क्लब के झंडे के साथ फ्लैग मार्च निकाला. इस अधिवेशन का आयोजन इनर व्हील पटना के द्वारा किया गया.
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभा कुमारी ने कहा कि इस दो दिवसीय अधिवेशन के दौरान सभी जिला क्लबों के प्रगति प्रतिवेदन को पढ़ तथा उसके द्वारा किये गये काम का जायजा लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इनर व्हील के द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों का आज असंख्य लोगों का फायदा पहुंचा है. 3000 महिलाएं साथी इनर व्हील से जुड़कर पूरे भारत वर्ष में समाजिक कार्यों को बखूबी निभा रही है. अधिवेशन के आयोजक इन व्हील क्लब पटना के अध्यक्षा प्रियंका कुमारी ने कहा कि इनर व्हील शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य करती है जिसमें व्यस्क शिक्षा पद्धति के तौर पर शिक्षा क्षेत्र में कार्य करना,
इसके तहत किसी कारणवश विद्यालय के छोड़ चुके बच्चों को विद्यालयों में नामांकन कराकर उसके शिक्षा का खर्च उठाना, विद्यालयों के उपस्करों को मुहैया करना आदि कार्य करती है. इनर व्हील के द्वारा कई गांवों को गोद लेकर उस गांव के समुचित विकास का कार्य किया जाता है. उन्होंने कहा कि जेल के महिला कैदियों और महिला पूर्णवास केंद्रों के महिलाओं के बीच भी हमारे इनर व्हील लगातार कार्य करते रहती है. अधिवेशन में रांची,जमशेदपुर, पटना, गीरिडीह, गया,
वेतिया, पूर्णिया सहित कुल 39 जिला क्लबों से 250 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस अवसर पर विद्या नारायण, चेयरमैन, विभा चारणपहाड़ी, संपादिका उषा सिंहा, वीणा मित्तल, पूनम अग्रवाल, पूनम कुमारी, चंदा गुप्ता, गीता गुप्ता, शोभा सिंह, पुष्पा पाण्डेय, श्वेता सिंहा, संगीता वर्मा, विध्या चन्द्रपाणी, पूनम अरोरा, प्रियंका कुमारी, विना मित्तल, संध्या, उषा सिंहा सहित अन्य उपस्थित थे.