Advertisement
प्रतिमाओं के चोरी होने की घटनाओं से आहत हैं लोग
बिहारशरीफ : जैन समाज के मंदिरों पर अपराधियों की तिरछी नजर एवं भगवान की प्रतिमाओं की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से जैन श्रद्धालू काफी आहत है. जैन धर्मावलंबियों के आस्था के प्रमुख केन्द्रों से अपराधी लगातार भगवान की प्रतिमाओं को चुराकर ले जा रहे हैं. पर्यटन स्थल राजगीर में ही अब तक जैन […]
बिहारशरीफ : जैन समाज के मंदिरों पर अपराधियों की तिरछी नजर एवं भगवान की प्रतिमाओं की लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से जैन श्रद्धालू काफी आहत है. जैन धर्मावलंबियों के आस्था के प्रमुख केन्द्रों से अपराधी लगातार भगवान की प्रतिमाओं को चुराकर ले जा रहे हैं.
पर्यटन स्थल राजगीर में ही अब तक जैन मंदिरों में छह बार मूर्ति चोरी की घटनाएं हो चकुी है.
पूर्व में हुई चोरी की इन घटनाओं में अब तक एक भी प्रतिमा को बरामद नहीं की जा सकी हैं. शुक्रवार की रात्रि में एक बार फिर से वैभारगिरी पर्वत पर स्थित जैन धर्म के 23वें तीर्थकर भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति की चोरी करने का असफल प्रयास अपराधियों द्वारा किया गया. प्रतिमा के भारी भरकम होने की वजह से अपराधी उसे ले भागने में कामयाब नही हुए, परन्तु भगवान पार्श्वनाथ की इस प्रतिमा को अपराधियों ने तोड़ फोड़ कर अपनी खीज निकाली. पर्यटन स्थल राजगीर में पांच पर्वत हैं. इन पर्वतों पर विभिन्न धर्मों के भगवान की प्रतिमाएं स्थापित हैं. सबसे ज्यादा प्रतिमाएं जैन समाज के भगवान की हैं. इन पर्वतों पर अवस्थित जैन व सनातन धर्म के मंदिरों से मूर्ति चोरी होने की करीब आधा दर्जन घटनाएं पूर्व में हो चुकी है.
आज राजगीर में जुटेंगे जैन समाज के लोग :
मंदिरों पर अपराधियों की तिरछी नजर से आहत जैन समाज के लोग रविवार को राजगीर में पहुंच रहे हैं. वैमरगिरी पर्वत से शुक्रवार को जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की मूर्ति चोरी करने के अपराधियों के असफल प्रयास व असफल हो जाने पर अपराधियों द्वारा भगवान की प्रतिमा को खंडित करदेने की खबर जैन समाज के लोगों में फैल गयी है. जैन समाज के लोग देशभर से रविवार को राजगीर में जुटेंगे और चोरी की इन घटनाओं पर चर्चा करेंगे. जैन समाज के लोगों का जिलाधिकारी, एसपी व मुख्यमंत्री से मिलने का कार्यक्रम है.
जैन समाज के लोग जिले के अधिकारियों व मुख्यमंत्री से मिलकर जैन मंदिरों की विशेष सुरक्षा की मांग करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement