31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव दिवस सृजन करने में पिछड़ा जिला नालंदा

लक्ष्य के अनुसार काम नहीं करने वाले पीआरएस होंगे वर्खास्त बिहारशरीफ : मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को काम दिलाया जाना ही लक्ष्य है. मानव दिवस सृजन करने से ही जॉब कार्डधारियों को मजदूरी दिला सकती है. कुछ माह से मानव दिवस सृजन करने में नालंदा पिछड़ गया है. मानव दिवस में पिछड़ने […]

लक्ष्य के अनुसार काम नहीं करने वाले पीआरएस होंगे वर्खास्त

बिहारशरीफ : मनरेगा के तहत अधिक से अधिक लोगों को काम दिलाया जाना ही लक्ष्य है. मानव दिवस सृजन करने से ही जॉब कार्डधारियों को मजदूरी दिला सकती है. कुछ माह से मानव दिवस सृजन करने में नालंदा पिछड़ गया है. मानव दिवस में पिछड़ने पर डीडीसी ने इसे गंभीरता से लिया है. लक्ष्य के अनुसार मानव दिवस सृजन नहीं करने वाले पीओ व पीआरएस को सेवा से मुक्त कर दिये जाने की कड़ी चेतावनी दी गयी है. सभी पंचायत रोजगार सेवकों को कहा गया है कि पंचायत बार लक्ष्य का निर्धारण कर दिया गया है. लक्ष्य के अनुसार कार्य नहीं करने पर अनुबंध रद्द कर दी जायेगी.
लक्ष्य के अनुसार काम नहीं होने के कारण मनरेगा कार्य पिछड़ता जा रहा है. जिसके कारण जिले का बेहतर प्रदर्शन नहीं हो पा रहा है. कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी कड़ी चेतावनी दी गयी है. सभी मजदूरों को जल्दी से जल्दी आधार नंबर लेकर बैंक से लिंक कराये. आधार नंबर नहीं रहने पर मानदेय का भुगतान नहीं हो पायेगा. समय पर मजदूरी का भुगतान हो यह पीआरएस और पीओ का दायित्व है. जिस प्रखंड में मजदूरों को समय पर मजदूरी नहीं होगा उसके संबंधित कर्मी के मानदेय से कटौती की जायेगी. मजदूरों का आधार नंबर लेने के काम को दो दिन में पूरा करने को कहा गया है. डीडीसी कुंदन कुमार मंगलवार को मनरेगा कर्मियों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि मनरेगा कार्यों की जांच के लिए जिला स्तर पर धावा दल का गठन कर पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं की जांच की जायेगी.
साथ ही जिले में कंट्रोल रूम बनाकर मनरेगा के कार्यों की मॉनीटरिंग की जायेगी. औचक निरीक्षण में सभी संचालित योजनाओं की जांच की जायेगी.
जीओ टैगिंग के काम को भी समय पर पूरा करने कहा गया है. छह फोक्स काम भी गंभीरता से किये जाने को कहा गया है.
परबलपुर पीओ को मिली कड़ी चेतावनी
सभी पीओ और पीआरएस को कहा है कि बिना आदेश के मुख्यालय नहीं छोड़े. बिना सूचना के मुख्यालय से गायब रहने पर पर बलपुर के पीओ को कड़ी चेतावनी दी गयी. सभी
छह फोक्स के प्रमुख कार्य
खेती-पोखरी
व्यक्तिगत पौधारोपण
व्यक्तिगत शौचालय निर्माण
वर्मी कंपोस्ट
रोड किनारे पौधारोपण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें