Advertisement
सूबे में कानून व्यवस्था चौपट: राजीव
बिहारशरीफ : पूर्व विधायक सह भाजपा नेता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में जंगलराज से भी खराब स्थिति है, जबकि बिहार में एक रियल और दूसरा संवैधानिक सीएम है. इसके बाद भी कानून का राज न होकर अपराधियों का बोलबाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि संवैधानिक सीएम ने रियल सीएम के आगे घुटने टेक […]
बिहारशरीफ : पूर्व विधायक सह भाजपा नेता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में जंगलराज से भी खराब स्थिति है, जबकि बिहार में एक रियल और दूसरा संवैधानिक सीएम है. इसके बाद भी कानून का राज न होकर अपराधियों का बोलबाला है. उन्होंने आरोप लगाया कि संवैधानिक सीएम ने रियल सीएम के आगे घुटने टेक दिये हैं. यही कारण है अपराधी दिन दहाड़े घटना को अंजाम दे रहे हैं. हाल में ही नूरसराय में मुखिया हत्याकांड इसका उदाहरण है.
हरनौत में भी दिन दहाड़े ही महिला मुखिया की हत्या गोली मारकर कर दी गयी. पूर्व विधायक शुक्रवार को स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि नालंदा में कानून व्यवस्था की स्थिति और भी खराब है. हाल में ही चंडी में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई, तो राजगीर समेत जिले के अन्य क्षेत्रों में भी आये दिन लूट की घटनाएं हो रही है. कानून का डर नहीं होने के कारण अपराधी दिन में हत्या की घटना को अंजाम देकर खुला घुम रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों को कहीं न कहीं से सत्ता का संरक्षण मिल रहा है.
सरकार के कानूनविदों की ओर से कोर्ट में सही तरीके से पक्ष नहीं रखने के कारण अपराधियों को सहज तरीके से बेल मिल जा रहा है. निचली अदालत से बेल मिलने के बाद सुप्रीम कोर्ट से बेल रिजेेक्ट हो जा रहा है. एनडीए के नेताओं ने कहा कि एक सप्ताह में शिवेन्द्र मुखिया के हत्यारे गिरफ्तार नहीं होंगे तो प्रखंड से जिला मुख्यालय तक आंदोलन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement