बिहारशरीफ : शहर के पालिका मार्केट के दुकानदारों के साथ बुधवार को नगर निगम में बैठक की गयी. बैठक में नगर आयुक्त कौशल कुमार ने कहा कि सभी दुकानदार अपनी- अपनी दुकानों का एग्रीमेंट करा लें. इसके लिए सप्ताह का समय दुकानदारों को दिया गया है. दुकानों का एग्रीमेंट नहीं कराने वाले दुकानदारों को परेशानी हो सकता है.
श्री कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर हो हुए सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के आलोक में किराये की राशि पन्द्रह रुपये स्कायर फीट कर दिया गया है. इससे दुकानदारों को कुछ राहत मिलेगी. जबकि पालिका मार्केट के दुकानदारों का किराया 24 रुपये स्कायर फीट कर दिया गया था. दुकानदारों ने इस पर फरियाद किया था कि बहुत ज्यादा है. सशक्त स्थायी समिति में लिये गये निर्णय को लागू कर दिया गया है. नये सिरे दुकानों का एग्रीमेंट होने के बाद हर पांच साल के बाद नगर निगम के द्वारा दस फीसदी किराये की राशि बढ़ायी जायेगी. पालिका मार्केट से कुल 55 दुकानदारों की जीविका चल रही है.