31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया के खिलाफ एफआइआर मामला इंदिरा आवास में घूस मांगने का

रहुई : मुखिया आवास सहायकों द्वारा गरीबों को दोहन किया जाना रहुई प्रखंड मं आम बात हो गयी है. वहीं बुधवार को उमरनामा पंचायत के वसानपुर निवासी किशोरी मिस्त्री ने उपविकास आयुक्त से मिलकर कॉलोनी के नाम पर उत्तरनामा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार द्वारा दस हजार रुपये मांगने की बात कही. बताया जाता है […]

रहुई : मुखिया आवास सहायकों द्वारा गरीबों को दोहन किया जाना रहुई प्रखंड मं आम बात हो गयी है. वहीं बुधवार को उमरनामा पंचायत के वसानपुर निवासी किशोरी मिस्त्री ने उपविकास आयुक्त से मिलकर कॉलोनी के नाम पर उत्तरनामा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार द्वारा दस हजार रुपये मांगने की बात कही.

बताया जाता है कि श्री मिस्त्री से कॉलोनी मिलने के पहले मुखिया जी रुपये मांगने पर वे पहले तो आरजू मिनत की. फिर अखबार में छपी खबर होने के अनुसार आवास में कोई ऐसी लेनदेन करने पर फोन करने की बात सुनकर बुधवार को डीडीसी के पास फरियाद लेकर पहुंचे. डीडीसी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रहुई बीडीओ को उतरनामा पंचायत के मुखिया अशोक कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया. इस पर बीडीओ सुमित कुमार ने मामले की जांच के लिए रहुई थाना में आवास सहायक को भेजा. पीडि़त किशोरी मिस्यी ने बताया कि बुधवार से ही थाने का चक्कर लगवाया जा रहा है. पीडि़त ने बताया कि थाना प्रभारी समझौता करवाने की बात कह कर टाल रहे थे. मजबूरी में थाने में पड़ा हूं.

बुधवार से ही मुखिया जी थाना नहीं आ रहे हैं. मजदूरी छोड़कर थाने में पड़ा हूं. रहुई प्रखंड के पतासंग पंचायत में इंदिरा आवास सहायक द्वारा गरीबों से पैसे मांगने की घटना हुई. जिसको अखबार में प्रमुखता से छापा गया. लेकिन मामले को प्रशासनिक रूप से रफादफा कर दिया गया. आम लोगों का दबी जुवान से कहना है कि थाना प्रभारी, बीडीओ द्वारा यह मामले को भी रफा दफा कर दिया जायेगा.उतरनामा पंचायत के बसानपुर निवासी किशोरी मिस्त्री का सूची में 12 नंबर में नाम अंकित है. पहले तो मुखिया ने जांच करवाने की बात कहीं. जांच के बाद कहा कि सभी से दस -दस हजार रुपये लिए हैं. तुमको भी दस हजार देना होगा.काफी आरजू मिन्नत के बाद कहा कि देखते हैं, जांच के आवास सहायक रवि कुमार आये उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि मुखिया जी आपको याद किये हैं. उनसे मिलने के बाद ही कुछ कर सकते हैं. आज लगभग दस दिन पहले की घटना के अनुसार पीडि़त किशोरी मिस्त्री मुखिया से मिला तो दस हजार की मांग की गयी़

मामले को लेकर फिर अवास पर्यवेक्षक भारत भूशण से गुहार लगाई. उन्होंने मुखिया से मिलने की बात कह कर पल्ला झाड़ लिया. थकहाल कर पीडि़त अखबार में डीडीसी के नंबर देखकर उन्हें फोन कर अपना दुख सुनाई. डीडीसी तुरंत मिलने को कहा, मिलने पर आवेदन देने का निर्देश दिया. फिर आवेदन पर ही कोने में लिखा बीडीओ रहुई को गंभीर मामला है और कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें